ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल डील: यशवंत सिन्हा-भूषण ने PM के खिलाफ CBI में की शिकायत

प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने सीबीआई को राफेल डील में जांच कराने के लिए जरूरी दस्तावेज भी सौंपे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत पीएम मोदी, अनिल अंबानी और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई है.

प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा, "यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और मैंने राफेल डील में भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम, अंबानी और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सीबीआई डायरेक्टर को 32 पेजों में 46 अनुबंध सौंपें हैं. जिसमें सरकारी राजकोष से लूटकर अंबानी को फायदा पहुंचाने की बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राफेल डील में जांच कराने के लिए जरूरी दस्तावेज भी सौंपे हैं. साथ ही इन्होंने सीबीआई डायरेक्टर से इस मामले में जांच के लिए मोदी सरकार से इजाजत लेने का भी आग्रह किया है.

दूसरी ओर कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने गुरुवार को राफेल डील मामले में कैग का रुख किया है और ‘फोरेंसिक ऑडिट' की मांग की. पार्टी ने कहा कि इससे जुड़े सभी तथ्य रिकॉर्ड पर लाए जाएं ताकि संसद में जवाबदेही तय हो सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×