ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल सौदे में विपक्ष ने मोदी सरकार को घेर लिया: न्यूयॉर्क टाइम्स

अनिल अंबानी की कंपनी को लेकर विवादों में फंसे पीएम मोदी

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्लोबल मीडिया को भी लगने लगा है कि मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे के विवाद की आंच पड़ गई है और 4 साल में पहली बार विपक्ष ने उन्हें लिया है.

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लंबे चौड़े एनालिसिस में कहा है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के नारे के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का सबसे गंभीर आरोप लगा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक कांग्रेस को भ्रष्टाचार और पसंदीदा कॉरपोरेट की मदद वालों की पार्टी के तौर पर घेरने वाली बीजेपी के साथ गेम पलट गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दे तलाश रही कांग्रेस को राफेल सौदे के तौर पर बहुत बड़ा मामला हाथ लग गया है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 4 बड़े सवाल उठे हैं जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है.

  1. मोदी ने 36 राफेल विमान के लिए सौदे पर नए सिरे से बातचीत क्यों की ?
  2. लड़ाकू विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद भारत की एक बिजनेस फेमिली को सौदे के लिए क्यों चुना गया?
  3. विमान का दाम इतना ज्यादा कैसे हो गया?
  4. और मोदी जी सौदे के बारे में पूरी जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं?
अनिल अंबानी की कंपनी को लेकर विवादों में फंसे पीएम मोदी
राहुल का आरोप राफेल डील में घोटाला हुआ
(फोटो: द क्विंट)

अखबार के मुताबिक मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार विपक्ष को इतना सॉलिड मुद्दा मिला है और वो अगले चुनाव तक पीएम मोदी और उनकी पार्टी पर दबाव बनाए रखेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाषणों और सोशल मीडिया में इस मामले को गरमाए हुए हैं कि मोदी ने अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए विमान की कीमत पुराने दाम से तीन गुना कर दी.

0

राफेल डील में विवाद ने मुश्किल बढ़ाई: न्यूयॉर्क टाइम्स

राफेल डील पर 2015 में दोबारा चर्चा में आई जब पीएम मोदी ने अपनी पेरिस यात्रा के दौरान ऐलान किया कि भारतीय एयरफोर्स के लिए 36 रफाल विमान खऱीदने का सौदा हो गया है. डसॉल्ट एविएशन से विमान खरीदने पर किसी को हैरानी नहीं हुई क्योंकि भारत की कई सालों से इस पर बातचीत चल रही थी.

लेकिन सौदे में नाटकीय मोड़ साल भर बाद आया जब कहा गया कि विमान के कलपुर्जे बनाने में डसॉल्ट एविएशन जिन भारतीय कंपनियों से करार किया उसमें अंबानी परिवार की कंपनी को चुना गया जिसे विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं था.
अनिल अंबानी की कंपनी को लेकर विवादों में फंसे पीएम मोदी
अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी 
फोटो- (REUTERS) 

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने हाल में ये कहकर विवाद बढ़ा दिया कि अनिल अंबानी की कंपनी को पार्टनर बनाने का प्रस्ताव मोदी सरकार ने दिया था और फ्रांस के पास उससे मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखबार के मुताबिक अनिल अंबानी को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है और अनिल ने पीएम की तारीफ में उन्हें बादशाहों का बादशाह कहते हुए हिंदू मान्यता में सबसे महान हीरो करार दिया था.

अखबार के मुताबिक ज्यादातर राजनीतिक पंडित अभी भी अगले चुनाव में पीएम मोदी को आगे बता रहे हैं पर मुकाबला कड़ा होने लगा है. इकोनॉमी मुश्किल में दिख रही है और लोगों को रोजगार देने का सरकार का वादा अभी भी अधूरा है.

अनिल अंबानी की कंपनी को लेकर विवादों में फंसे पीएम मोदी
गणतंत्र दिवस के मौके पर रूसी लड़ाकू विमान का प्रदर्शन
(फोटो: रॉयटर्स)
विपक्षी पार्टियों और खासतौर पर कांग्रेस नेताओं ने राफेल सौदा के जरिए मोदी सरकार पर हमले जारी रखे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर और भाषणों पर मोदी को को घेरने में लगे हुए हैं. लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएमओ का कोई प्रवक्ता नहीं

अखबार के मुताबिक पीएम ने खुद इस मुद्दे पर कुछ बोलने के बजाए अपने मंत्रियों और पार्टी नेताओं को लगा दिया है लेकिन जानकारों के मुताबिक ये स्ट्रैटेजी काम नहीं कर रही है.

कार्नेगी एंडोमेंट इंटरनेशनल पीस के दक्षिण एशिया मामलों के डायरेक्टर मिलन वैष्णव के मुताबिक...

इस सरकार के साथ लगातार यही दिक्कत है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई स्पष्ट प्रवक्ता नहीं है, कोई मीडिया सलाहकार नहीं है. मुझे लगता है कि इसी वजह से ज्यादातर मामलों में वो ठोस और व्यवस्थित दलील नहीं रख पाते.

‘मोदी के लिए मुश्किलें बढ़ीं’

वैष्णव के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन अपनी इमेज पर दाग नहीं लगने दिए थे. इस मामले के बाद विपक्ष पीएम मोदी को भी कह सकता है आप भी बाकियों जैसे ही निकले.

भारत के रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे पर किसी गड़बड़ी से इनकार किया है. डसॉल्ट एविएशन ने भी पार्टनर चुनने के लिए सरकारी दबाव को मना कर दिया है. मोदी सरकार के समर्थक भी कह रहे हैं कि रिलायंस ग्रुप को पार्टनर बनाने में कुछ गलत नहीं है.

रिलायंस के प्रवक्ता का दावा है कि कई ऐसी भारतीय कंपनियां भी रक्षा प्रोडक्शन में कूद पड़ी हैं जिनका इस क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं है. इसलिए ये कोई मुद्दा ही नहीं है.

कांग्रेस की दलील है कि राफेल का मूल सौदा 126 रफाल विमान खरीदने का था जिसमें 108 भारत में बनाए जाने थे. हर विमान की कीमत 10 करोड़ डॉलर के आसपास थी और उस वक्त सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को पार्टनर के तौर पर चुने जाने का प्रस्ताव था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के लिए घेरने की तैयारी

कांग्रेस का दावा है कि पीएम मोदी ने सौदे पर दोबारा बातचीत की और विमान का दाम 23 करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया. हालांकि सरकार की दलील है कि सौदे में सिर्फ विमान ही नहीं मिसाइल सिस्टम और दूसरे कलपुर्जों के दाम भी शामिल हैं.

किंग जॉर्ज कॉलेज लंदन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रोफेसर वी पंत के मुताबिक पूरा मामला 2019 में मोदी को घेरने को लेकर है और विपक्ष इसमें शांत पड़ने वाला नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×