ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में AAP का 'परिवर्तन सत्याग्रह', राघव चढ्ढा ने की शुरुआत

Raghav Chadha In Gujarat Elections: राघव चड्ढा ने दांडी पहुंचकर बापू को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गांधी जयंती के मौके पर दांडी की पवित्र भूमि से 'गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह' की शुरुआत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को अपना सत्याग्रह शुरू करने से पहले राघव चड्ढा ने दांडी पहुंचकर बापू को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बापू का नमक सत्याग्रह अंग्रेजों के अत्याचार से भारत के लोगों को मुक्त कराया था, उसी तरह गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह 27 साल के बीजेपी के अहंकारी शासन से गुजरात की जनता को मुक्त कराएगा.

इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि आज पवित्र धरा ‘दांडी’ जहां से बापू ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी, वहां बापू का आशीर्वाद लिया. उनके पदचिन्हों पर चलते हुए गुजरात की जनता को 27 साल की अहंकारी बीजेपी सरकार से मुक्ति दिलवाने के लिए दांडी की पवित्र माटी को हाथ में लेकर ‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ की शुरुआत की है.

गांधी के नमक सत्याग्रह का जिक्र किया 

राघव चड्ढा ने कहा कि महात्मा गांधी ने इसी पवित्र और क्रांतिकारी भूमि से चुटकी भर नमक अपने हाथ में लेकर नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी और अंग्रेज शासन को आम जनता की आवाज सुनने पर मजबूर किया था, जिसके कारण अंग्रेजी हुकूमत को आम जनता के हक में फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह ने भारत में अंग्रेज शासन के खात्मे की नींव रखी थी, उसी तरह 'गुजरात परिवर्तन यात्रा' गुजरात से बीजेपी के भ्रष्ट और अहंकारी शासन के अंत की शुरुआत करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×