ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व RBI गवर्नर राजन ने पटेल के इस्तीफे को बताया ‘प्रोटेस्ट’

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर रघुराम राजन बोले, केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के साथ समझौता नहीं हो सकता है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के साथ समझौता नहीं हो सकता है. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा देना बहुत चिंता की बात है. किसी भी सरकारी कर्मचारी का इस्तीफा देना एक तरह का प्रोटेस्ट है. जिससे वो यह बताना चाहते हैं कि वो जिन परिस्तिथियों का सामना कर रहे हैं उनसे अब नहीं निपट सकते हैं. रघुराम राजन ने ईटी नाउ को यह बयान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार अगर आरबीआई पर लचीला रुख अपनाने का दबाव डाल रही हो तो केंद्रीय बैंक के पास 'ना' कहने की आजादी है. उन्होंने कहा था, केंद्र सरकार के लिए आरबीआई कार की सीट बेल्ट की तरह है और सरकार इसकी ड्राइवर की तरह, वह चाहे तो सीट बेल्ट पहने, या नहीं, हालांकि, अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तो एक्सीडेंट हो सकता है.

0

रघुराम राजन और पटेल करीबी सहयोगी

नोटबंदी से करीब 2 महीने पहले अगस्त, 2016 में उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाने का ऐलान किया गया था. इससे पहले वो डिप्टी गवर्नर थे. बता दें कि वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र रहे हैं. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के करीबी सहयोगी भी माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा पटेल ने

उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे पर कहा, ''निजी कारणों से मैं अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे रहा हूं. रिजर्व बैंक में कई साल से अलग-अलग पदों पर रहकर काम करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. रिजर्व बैंक के कर्मचारियों, अधिकारियों और मैनेजमेंट का जो साथ मिला, उसके लिए आभारी हूं. मैं इस मौके पर रिजर्व बैंक बोर्ड के सभी डायरेक्टर और अपने साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. पिछले कई महीनों से सरकार और आरबीआई के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी. जिसके बाद अब आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की और उन्हें शुभकमनाएं दी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×