ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन और मोदी सरकार दोनों ने NPA फ्रॉड पर एक्शन नहीं लिया: राजन

न दो मोदी और न ही मनमोहन सरकार ने की कार्रवाई 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी और मनमोहन दोनों सरकारों को बैंकों के साथ फ्रॉड करने वाले NPA के कुछ मामलों की लिस्ट भेजी थी पर एक्शन नहीं हुआ.

राजन के मुताबिक बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले कंपनी प्रमोटरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. राजन ने यूपीए के वक्त भी पीएमओ को ऐसे मामलों की सूची भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहयोग की सिफारिश की थी पर सूची को ठंडे बस्ते में चली गई.

राजन ने 17 पेज की चिट्ठी में साफ लिखा था कि किस तरह कुछ धोखेबाज कंपनी मालिक बढ़ा-चढ़ा कर इंपोर्ट बिल दिखा कर कंपनी की लागतों को बढ़ा हुआ बता रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रघुराम राजन ने मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई वाली संसद की आकलन कमेटी को लिखे एक नोट में बताया था कि उनके कार्यकाल में आरबीआई में धोखाधड़ी पर नजर रखने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल बनाई गई थी ताकि एनपीए की धोखाधड़ी वाले मामलों की छानबीन करने वाली एजेंसियों से तालमेल कर जांच की जा सके.

राजन ने उस नोट में लिखा था

मैंने पीएमओ को धोखाधड़ी के हाई फ्रोफाइल मामलों की एक सूची भी भेजी थी. साथ ही यह भी कहा था कि हमें इनमें से एक या दो के खिलाफ मुकदमे चलाने के लिए तालमेल कर काम करना चाहिए. मुझे पता नहीं कि इस मामले में क्या प्रगति हुई. ये ऐसा मामला था जिस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत थी. 

सरकार के सुस्त रवैये ने बढ़ाई एनपीए की समस्या

राजन ने एनपीए की बढ़ती समस्या के लिए बैंकरों के अति उत्साही रवैये सरकार के फैसले लेने की सुस्त रफ्तार को दोषी ठहराया है. उन्होंने लिखा है कि किस तरह यूपीए सरकार में कोयला खदानों के आवंटन में जांच के डर से बचने के लिए नौकरशाही कोई फैसला नहीं ले रही थी. यही रवैया एनडीए में भी था.

एनपीए की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने 17 पेज के नोट में लिखा है यह ज्यादातर बैड लोन 2006 से लेकर 2008 के दौरान पैदा हुआ. उस दौरान आर्थिक विकास दर अच्छी थी और पावर प्लांट जैसे ज्यादातर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट वक्त और बजट के अंदर पूरे हो रहे थे. भारत में बिजली की कमी है लेकिन बिजली परियोजनाओं का लटके रहना यह साबित करता है कि सरकार के फैसले लेने की रफ्तार में अभी तक कोई तेजी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें : डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले 4 में से 1 भारतीय धोखाधड़ी का शिकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×