सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है. इस मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहत फतेह अली खान को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कारण बताओ नोटिस भेजा है.
उन्हें यह नोटिस साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर उनसे अघोषित अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया है.
45 दिन के भीतर देना होगा जवाब
ईडी के एक अधिकारी ने बताया-
“राहत फतेह अली खान को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का कथित उल्लंघन करते हुए दो करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.”
उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान में लोकप्रिय सूफी गायक खान को 45 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
राहत फतेह अली खान पर क्या है आरोप?
- राजस्व खुफिया निदेशालय ने राहत फतेह अली खान और उनके मैनेजर मरूफ अली खान को 2011 में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा था
- उनके पास से अघोषित 1.24 लाख डॉलर और कुछ अन्य सामान कथित रूप से जब्त किया गया था
- इसके बाद जांच एजेंसी ने राहत अली खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ 2014 में FEMA के तहत जांच आरंभ की थी
- FEMA के तहत विदेशी मुद्रा उल्लंघन के ऐसे मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी पहले भी गायक से इस बारे में पूछताछ कर चुकी है
जिस वक्त राहत फतेह अली खान राजस्व खुफिया निदेशालय की नजर में आए थे. उस वक्त राहत ने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा था कि वह अपनी टीम के साथ सफर कर रहे थे इसलिए वह इतना कैश लेकर जा रहे थे.
कौन हैं राहत फतेह अली खान?
- राहत फतेह अली खान मशहूर पाकिस्तानी सूफी सिंगर हैं
- उनके चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान भी मशहूर सूफी कव्वाल थे
- राहत ने नुसरत से ही संगीत की शिक्षा दीक्षा ली
- राहत ने नुसरत के कई मशहूर गानों को अपनी आवाज में लोगों तक पहुंचाया
- बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए राहत ने गाने गाए, जो हिट हुए
- भारत में राहत की लंबी फैन फॉलोइंग है, लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)