इंडियन क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ वोट नहीं डाल सकेंगे. राहुल खुद कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर हैं, लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं और उनके लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव हैं.
बता दें कि राहुल द्रविड़ का नाम वोटर लिस्ट से कट गया था लेकिन बाद में नाम वापस जुड़वाने केे लिए राहुल द्रविड़ ने फॉर्म 6 नहीं भरा. इस वजह से इस साल वो वोट देने से रह जाएंगे.
इस वजह से कटा वोटर लिस्ट से नाम
India Today में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ का नाम घर शिफ्ट करने की वजह से वोटर लिस्ट कट गया था. जिस वक्त राहुल ने घर शिफ्ट किया उस वक्त तो उन्होंने अपना नाम कटाने के लिए अप्लाई किया था. लेकिन नए घर में पहुंचते ही फिर से वोटर लिस्ट में नाम के लिए अप्लाई नहीं किया. राहुल पहले इंदिरानगर में रहते थे जो कि शांतिनगर लोकसभा में आता है, यहां से शिफ्ट होकर वो आरएमवी एक्सटेंशन स्थित अपने नए घर में गए.
पहले वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए राहुल के भाई विजय द्रविड़ ने अप्लाई किया था. विजय ने ही फॉर्म 7 भरकर ये सूचना चुनाव आयोग में दी थी कि राहुल और उनकी पत्नी शिफ्ट हो रहे हैं इस लिए उनका नाम हटा दिया जाए.
राहुल खुद वोट करना चाहते थे: अधिकारी
राहुल द्रविड़ ने चुनाव अधिकारी से बात की थी. राहुल ने पूछा भी था कि क्या वो फिर से इंदिरानगर की वोटिंग लिस्ट में शामिल हो कर वहां से वोट डाल सकते हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि राहुल द्रविड़ स्पेन में थे और वोट डालने के लिए इच्छुक थे. उनका नाम जुड़ तो जाएगा लेकिन ऐसा 23 अप्रैल के बाद ही संभव हो पाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)