ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का PM मोदी के साथ BJP-RSS पर हमला- 'सत्ता के लिए मणिपुर जला देंगे'

Rahul Gandhi ने यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा कि घमंड के कारण पीएम मोदी पवित्र शब्द 'INDIA' को गाली दे रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मणिपुर (Manipur) में हिंसा पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर जारी गतिरोध के बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवा पार्टी सत्ता के लिए देश को जलने देना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'BJP-RSS सिर्फ सत्ता चाहती है'

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किये वीडियो में राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, "BJP-RSS सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है. सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे. इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता."

'PM को मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं'

राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है."

"घमंड के कारण पवित्र शब्द 'INDIA' को गाली दे रहे PM"

भारतीय यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "विपक्षी गठबंधन ने एक नाम चुना- INDIA. यह नाम हमारे दिल से निकला था. जैसे ही हमने यह नाम चुना, नरेंद्र मोदी ने INDIA को गाली देना शुरू कर दिया. पीएम मोदी को इतना घमंड है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द INDIA को गाली दे रहे हैं."

उन्होंने कहा, "अगर आप भारत से प्यार करते हैं, तो जब देश के किसी भी हिस्से में हिंसा भड़कती है तो आपको दुख होता है. लेकिन फिर बीजेपी और आरएसएस को इसकी परवाह नहीं है."

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 जुलाई) को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्होंने आज तक ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा है.

इंडिया या इंडियन लगा लेने से कोई भारतीय नहीं होता. इंडियन मुजाहिदीन, ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नाम में भी इंडिया था.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा था, ''मिस्टर मोदी, आप जो चाहें हमें बुला लें. हम INDIA हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे."

गुजरात में भी 'INDIA' पर बरसे पीएम मोदी

वहीं, गुरुवार (27 जुलाई) को गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "अब जब देश आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. उन्हें इस बात से चिढ़ है कि लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं, इसलिए इन भ्रष्टाचारियों और वंशवादियों ने अपने समूह का नाम बदल दिया है. चेहरे, पाप, आदतें सब वही हैं लेकिन ग्रुप का नाम बदल दिया गया है."

बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान को लेकर अड़ा है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर हर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की अपनी मांग से टस से मस नहीं हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×