राफेल डील विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नया हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने डिफेंस फोर्स पर एक सौ तीस हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया है. आपको शर्म आनी चाहिए.’
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से आए एक बयान के बाद इस विवाद ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है.
राफेल मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा देश के साथ हुआ धोखा
आरजेडी और आम आदमी पार्टी के निशाने पर भी मोदी सरकार
यशवंत सिन्हा ने भी पीएम को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से किया सवाल
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर सीधा हमला
राफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने मिलकर से रक्षा बलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का ‘सर्जिकल स्ट्राइक' किया. प्रधानमंत्री मोदी आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से विश्वासघात किया."
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 3 बजे
राफेल डील को लेकर कांग्रेस शनिवार शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि परदों के पीछे अब भ्रष्टाचार की सच्चाई नहीं छुप सकती. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे किए जाएंगे.
मोदी सरकार के सफेद झूठ का पर्दाफाश, 'चौकीदार' गुनहगार हैः सुरजेवाला
राफेल डील में ‘ऑफसेट पार्टनर' के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार का ‘सफेद झूठ' पकड़ा गया और ‘चौकीदार' इस मामले में ‘गुनहगार' है.
‘सफेद झूठ का पर्दाफाश हुआ. प्रधानमंत्री के सांठगांठ वाले पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 30 हजार करोड़ रुपये के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट से वंचित किया गया. इसमें मोदी सरकार की मिलीभगत और साजिश का खुलासा हो गया है. अब सफेद झूठ पकड़ा गया है. साफ है कि चौकीदार सिर्फ भागीदार नहीं, गुनहगार है.’रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया पीएम मोदी से सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी सच बोलिए. देश सच जानना चाहता है. पूरा सच. रोज भारत सरकार के बयान झूठे साबित हो रहे हैं. लोगों को अब यकीन होने लगा है कि कुछ बहुत ही बड़ी गड़बड़ हुई है, वरना भारत सरकार रोज एक के बाद एक झूठ क्यों बोलेगी?’