ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

पीएम मोदी और अंबानी की सर्जिकल स्ट्राइक है राफेल डील : राहुल गांधी

राफेल डील पर बढ़ा विवाद, विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राफेल डील विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नया हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने डिफेंस फोर्स पर एक सौ तीस हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक की है. मोदी जी आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया है. आपको शर्म आनी चाहिए.’

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से आए एक बयान के बाद इस विवाद ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है.

स्नैपशॉट

राफेल मुद्दे पर घिरी मोदी सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा देश के साथ हुआ धोखा

आरजेडी और आम आदमी पार्टी के निशाने पर भी मोदी सरकार

यशवंत सिन्हा ने भी पीएम को घेरा

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से  किया सवाल

11:58 AM , 22 Sep

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर सीधा हमला

राफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने मिलकर से रक्षा बलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये का ‘सर्जिकल स्ट्राइक' किया. प्रधानमंत्री मोदी आपने हमारे शहीद सैनिकों के खून का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से विश्वासघात किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:58 AM , 22 Sep

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 3 बजे

राफेल डील को लेकर कांग्रेस शनिवार शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि परदों के पीछे अब भ्रष्टाचार की सच्चाई नहीं छुप सकती. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे किए जाएंगे.

0
11:58 AM , 22 Sep

मोदी सरकार के सफेद झूठ का पर्दाफाश, 'चौकीदार' गुनहगार हैः सुरजेवाला

राफेल डील में ‘ऑफसेट पार्टनर' के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार का ‘सफेद झूठ' पकड़ा गया और ‘चौकीदार' इस मामले में ‘गुनहगार' है.

‘सफेद झूठ का पर्दाफाश हुआ. प्रधानमंत्री के सांठगांठ वाले पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 30 हजार करोड़ रुपये के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट से वंचित किया गया. इसमें मोदी सरकार की मिलीभगत और साजिश का खुलासा हो गया है. अब सफेद झूठ पकड़ा गया है. साफ है कि चौकीदार सिर्फ भागीदार नहीं, गुनहगार है.’
रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
11:58 AM , 22 Sep

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया पीएम मोदी से सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी सच बोलिए. देश सच जानना चाहता है. पूरा सच. रोज भारत सरकार के बयान झूठे साबित हो रहे हैं. लोगों को अब यकीन होने लगा है कि कुछ बहुत ही बड़ी गड़बड़ हुई है, वरना भारत सरकार रोज एक के बाद एक झूठ क्यों बोलेगी?’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Sep 2018, 11:58 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×