ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का PM पर हमला,कहा-मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया

राहुल ने बॉर्डर से डिसइंगेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे भारत को कुछ हासिल नहीं हुआ.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षऔर सांसद राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया और कहा पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है.

गुरुवार को रक्षामंत्री ने चीन के साथ डिसइंगेजमेंट को लेकर जवाब दिया था, इसी पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि हमने अपना इलाका चीनियों को क्‍यों सौंप दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा,

“कल रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख में हालात पर एक बयान दिया. अब, हमें पता चलता है कि हमारे सैनिक फिंगर 3 पर तैनात रहेंगे. फिंगर 4 हमारा इलाका है. अब, हम फिंगर 4 से फिंगर 3 पर आ गए हैं. मिस्‍टर मोदी ने हमारा इलाका चीनियों को क्‍यों दे दिया है?”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है. मोदी जी इसका जवाब दें. मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है. जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला.”

राहुल गांधी ने कहा,

प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं.

राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, PM मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए. क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है. मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है.”

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के आखिर में कहा, "देश की जमीन की रक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्‍मेदारी है. कैसे करना है ये भी उनकी जिम्मेदारी है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×