लोकसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई "भारत न्याय यात्रा" शुरू करने जा रहे हैं. 6,200 किलोमीटर की यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगा और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगा. इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंफाल से हरी झंडी दिखाएंगे.
क्या है यात्रा का उद्दे्श्य?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश कहा कि "न्याय यात्रा" देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी.
केसी वेणुगोपाल ने कहा, "21 दिसंबर को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सर्वसम्मत प्रस्ताव के बाद कि राहुल गांधी को यात्रा का दूसरा चरण पूर्व से पश्चिम तक करना चाहिए, उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि उन्हें यात्रा का दूसरा चरण इंफाल से मुंबई तक करना चाहिए."
मणिपुर से क्यों शुरू होगी यात्रा?
मणिपुर से यात्रा की शुरुआत करने पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में वेणुगोपाल ने कहा, "राज्य देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और पार्टी मणिपुर के लोगों के घावों को ठीक करने की प्रक्रिया भी शुरू करना चाहती है."
पहले चरण में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों को कवर करते हुए लगभग 4,500 किलोमीटर की यात्रा की. इस बार वह 14 राज्यों को कवर करते हुए 6,200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस बार यात्रा का माध्यम बस और पैदल यात्रा मार्ग होगा.केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव
किन-किन राज्यों में होगी "भारत न्याय यात्रा"?
उन्होंने कहा, "यह यात्रा 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात और अंत में महाराष्ट्र में समाप्त होगी."
उन्होंने कहा, "यह यात्रा युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर मौजूद लोगों से बातचीत करने वाली है."
रमेश ने कहा, "जहां भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी ने आर्थिक असमानताओं, ध्रुवीकरण और तानाशाही के मुद्दे उठाए, वहीं न्याय यात्रा देश के लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केंद्रित करेगी."
भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाने के बाद गांधी देश के लोगों के लिए न्याय मांगेंगे.जयराम रमेश, संचार प्रमुख, कांग्रेस
'INDIA' ब्लॉक के दल होंगे शामिल?
इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक भी यात्रा में भाग लेंगे, वेणुगोपाल ने कहा, अंतिम विवरण पर काम किया जा रहा है.
रमेश ने बताया, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उस यात्रा में भाग लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)