ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने शारजाह के शासक से की मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

राहुल गांधी ने दुबई और अबू धाबी दौरे के दौरान देश के टॉप नेताओं से मुलाकात की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शारजाह के शासक सुल्‍तान बिन मोहम्मद अल कासिमी के साथ रविवार को मुलाकात की और उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत की. राहुल गांधी दुबई और अबू धाबी के दो दिन के दौरे पर हैं.

इस दौरान राहुल गांधी ने वहां देश के टॉप नेताओं से मुलाकात की और भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया. इसके अलावा उन्होंने बड़े बिजनेसमैन और छात्रों से भी बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने स्वदेश रवाना होने से पहले शारजाह के शासक के साथ मीटिंग की. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शारजाह के शासक सुल्‍तान बिन मोहम्मद अल कासिमी से मिलकर खुशी हुई. हम लोगों के बीच कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई. हमारे देशों के बीच संबधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ काम करना चाहूंगा.''

राहुल गांधी ने संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम के साथ भी शानदार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुबई के शासक को ये भरोसा दिलाया कि वो मजबूत द्विपक्षीय संबंध के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इससे पहले उन्होंने भारतीय नागरिकों को संबोधित किया और व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की. राहुल ने इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल और पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.

राहुल का यूएई दौरा बेहद कामयाब: चांडी

कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी ने रविवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दो दिवसीय दौरा सफल रहा. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री चांडी ने कहा, "कई लोगों के साथ उनकी बातचीत हुई. दौरे का हाईलाइट उनकी सार्वजनिक सभा थी, जहां उन्हें सुनने के लिए स्टेडियम में 40,000 से अधिक लोग उमड़ पड़े थे."

राहुल के यूएई दौरे की योजना चांडी ने बनाई थी. वो इस दौरे को आयोजित करने के लिए अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सदस्य पीके कुन्हलिकुट्टी के साथ कई दिनों से यूएई में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×