ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस, सुरजेवाला समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक

Congress का आरोप है कि Twitter सरकार के दबाव में काम कर रहा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को लॉक करने के बाद अब कांग्रेस (Congress) पार्टी का अकाउंट भी ट्विटर (Twitter) ने लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने बताया है कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती समेत पांच सीनियर नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का कहना है कि नियमों के उल्लंघन के नाम पर ट्विटर ने अकाउंट ब्लॉक किया है. कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा,

"ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इसने भारत में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5,000 अकाउंट को पहले ही ब्लॉक कर दिया है."
Congress का आरोप है कि Twitter सरकार के दबाव में काम कर रहा है.

किन नेताओं का ट्विटर अकाउंट हुआ लॉक

पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कांग्रेस में डेटा एनालिटिक्स के हेड प्रवीण चक्रवर्ती और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए गए हैं.

राहुल गांधी का अकाउंट क्यों हुआ लॉक?

राहुल गांधी ने दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ साल की बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात वाली तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी के बाद राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×