कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग ही अंदाज में साउथ के एक यूट्यूब चैनल विलेज कुकिंग (Village Cooking Channel) पर दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि तमिलनाडु के ग्रामीण इलाके में पहुंचकर राहुल मशरूम बिरयानी का आनंद ले रहे हैं. 29 जनवरी को अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
राहुल ने कुकिंग टीम का बिरयानी बनाने में भी हाथ बटाया. इस दौरान राहुल बिरयानी में डलने वाले इंग्रिडियेंट्स का उसी अंदाज में तमिल भाषा में जोर से नाम ले रहे थे, जैसा चैनल पर लिया जाता है. राहुल यहां ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पुड्डुचेरी और तमिलनाडु इंचार्ज दिनेश गुड्डु राव के साथ पहुंचे थे.
राहुल का वीडियो पोस्ट करते हुए चैनल ने लिखा
ये हमारे लिए बड़ा दिन है. राहुल गांधीजी ने हमारी कुकिंग देखी और हमें प्रोत्साहित किया. आज हमने देसी रेसिपी के साथ मशरूम बिरयानी बनाई. राहुल ने मशरूम बिरयानी का आनंद लिया. ये पल हम जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे. इस अवसर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद राहुल गांधी सर.
कुकिंग टीम को अमेरिका ट्रिप का आश्वासन दिया
कुकिंग टीम ने राहुल से कहा कि उनका सपना है कि अब वे विदेश में जाकर भी कुकिंग करें. इस पर राहुल ने पूछा कि आप किस देश में सबसे पहले जाना चाहते हैं ? जवाब आया यूएसए. राहुल ने आश्वासन देते हुए कहा कि यूएस में मेरे दोस्त सैम पित्रोदा हैं. मैं उनसे कहकर आपकी यूएस ट्रिप ऑर्गेनाइज कराउंगा.
कमेंट में राहुल की तारीफ
वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर राहुल गांधी को जमीनी नेता बताते हुए उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं. Phantom नाम के एक यूजर ने लिखा - तमिल जब किसी की वास्तव में सराहना करते हैं, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज से दिख जाता है. एक नेता को इसी तरह आम लोगों के साथ बिना किसी हिचक के साथ मिलता देखने शानदार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)