ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rahul Gandhi को ED ने शुक्रवार को बुलाया,पुलिस पर कांग्रेस HQ में मारपीट का आरोप

Congress के आरोप पर Delhi Police की सफाई- कांग्रेस ऑफिस के अंदर पुलिस नहीं गई और न ही लाठीचार्ज किया गया.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. आज की पूछताछ के बाद अब ED ने राहुल गांधी को अब शुक्रवार, 17 जून को फिर तलब किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने जबरन दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में घुसकर उसके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिल्ली पुलिस के सुरक्षा कर्मी कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश करते समय विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि

"ओ तानाशाह...जब गुंडई ही करनी है, तो उतरो लोकतंत्र की कुर्सी से और आओ जनता के सामने. कांग्रेस के जिस दफ्तर में तुमने अपने पुलिसिया गुंडे भेजे हैं, उस दफ्तर ने दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य को धूल चटाई है...तुम्हारे अहंकार की तो हैसियत ही क्या है? हम अहंकार तुम्हारा तोड़ेंगे."

एक बयान में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर "भारतीय लोकतंत्र की हत्या" करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आज दिल्ली पुलिस भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल के मुख्यालय में जबरन घुस गई. जैसे ही उन्होंने AICC मुख्यालय के दरवाजे खोले, उन्होंने लोकतंत्र को कुचल दिया, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी और अपनी जान दे दी. बीजेपी ने सच में भारतीय लोकतंत्र की हत्या की है. इससे ज्यादा अंधेरा नहीं होगा"

'पुलिस कांग्रेस ऑफिस के अंदर नहीं गई, न बल प्रयोग किया':दिल्ली पुलिस

कांग्रेस के इस आरोप पर विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि "कई लोगों ने AICC ऑफिस के पास पुलिस पर बैरिकेड्स फेंके, इसलिए हो सकता है कि हाथापाई हुई हो. लेकिन पुलिस AICC ऑफिस के अंदर नहीं गई और न लाठीचार्ज किया. पुलिस कोई बल प्रयोग नहीं कर रही है"

"हमने कांग्रेस को कल रात लिखित रूप में सूचित किया था कि ED ऑफिस के आसपास और अकबर रोड पर धारा 144 लागू है और वहां कोई सभा आयोजित नहीं की जानी चाहिए. जब ​​कुछ कार्यकर्ताओं ने आज भी हमारी अपील नहीं मानी, तो हमने उन्हें हिरासत में लिया. पिछले 2.5 दिनों में लगभग 800 लोग हिरासत में लिए गए हैं"
सागर प्रीत हुड्डा, विशेष पुलिस आयुक्त

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस,परसों तक का कार्यक्रम तय

इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में घुसने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “आज सभी कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कल कांग्रेस पूरे भारत के सभी राजभवनों का घेराव करेगी. परसों सभी जिला स्तरों पर विरोध प्रदर्शन भी होंगे.'

पार्टी महासचिव ने अपने ट्वीट में बताया कि "आज शाम सभी राज्य मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ED की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और क्रूर पुलिसियाराज पर प्रकाश डाला जायेगा. 17 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के सामने व्यापक विरोध प्रदर्शन होंगे"

0

30 घंटे पूछताछ : राहुल गांधी तीसरे दिन ED के सामने पेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के तीसरे दिन सुबह करीब 11.35 बजे ED मुख्यालय दिल्ली पहुंचे. ED मुख्यालय जाते समय राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. पार्टी समर्थकों से घिरे उनके काफिले ने पुलिस बैरिकेड्स को पार किया.

प्रियंका गांधी अपने भाई को जांच एजेंसी के 'प्रवर्तन भवन' कार्यालय में छोड़ने के तुरंत वापस आ गईं.

ED ऑफिस में राहुल गांधी को अब तक 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ का सामना करना पड़ा है. जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत कई सेशन में उनका बयान दर्ज कराया जा रहा है.

मंगलवार, 14 जून की देर रात पूछताछ के दूसरे दिन के बाद, राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए सर गंगा राम अस्पताल गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×