कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार, 28 दिसंबर को गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित किया. ये रैली नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बुलाई गई थी. राहुल गांधी ने रैली में अपने संबोधन के दौरान असम में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने अपने बयान में कहा बीजपी को असम को बर्बाद नहीं करने देंगे.
‘हम आरएसएस और बीजेपी को असम का इतिहास, संस्कृति, भाषा को खत्म करने नहीं देंगे, असम को नागपुर नहीं चलाएगा. असम को केवल असम की जनता ही चलाएगी.’राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
असम की आवाज से बीजेपी में डर: राहुल
राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा, बीजेपी असम की जनता की आवाज दबाना चाहती है. बीजेपी देश में नफरत फैला रही है. असम में भी नफरत फैला रही है. असम के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और बाकी प्रदेशों में भी प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए गोलियां चलाई जा रही है. असम के युवाओं की आवाज से बीजेपी डरती है और इस आवाज को कुचलना चाहती है.
‘असम की शक्ति है आपसी भाईचारा’
राहुल गांधी ने असम में हो रही हिंसा को लेकर कहा-
आंदोलन में हिंसा नहीं होनी चाहिए. सारा काम प्यार और भाईचारे से हो जाएगा. असम की शक्ति आपसी भाईचारा, एकता और प्यार है. क्रोध, नफरत और गुस्से से असम आगे नहीं बढ़ सकता. आपको एक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा हमें बीजेपी के नेताओं को बताना होगा कि वो आपकी संस्कृति, इतिहास पर आक्रमण नहीं कर सकते.
‘ओबामा भारत की अर्थव्यवस्था की तुलना अमेरिका से करते थे’
राहुल ने रैली में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कहते थे कि अमेरिका का मुकाबल केवल भारत और चीन कर सकते हैं, लेकिन आज बीजपी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना दिवस है. इस मौके पर कांग्रेस की ओर से पूरे देश में जगह-जगह आयोजन किया गया है. राहुल जहां गुवाहाटी में रैली कर रहे हैं, वहीं प्रियंका गांधी शनिवार को लखनऊ में रैली में भाग ले रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)