ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की पहली तस्वीरें

राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें पहली बार सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वहीं शुक्रवार सुबह राहुल ने खुद एक वीडियो भी शेयर किया है. अभी तक वह पहाड़ और झील की तस्वीर शेयर कर रहे थे.

खुद को कई बार शिवभक्त बता चुके राहुल ने एक वीडियो शेयर करते हुए, उसके कैप्शन में लिखा है कि 'शिव ही ब्रह्मांड हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जींस और जैकेट में नजर आ रहे हैं राहुल

सोशल मीडिया पर आई राहुल की इस तस्वीर में वह टोपी, चश्मा, जींस, जैकेट पहने दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और श्रद्धालु भी नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो दूसरे तीर्थ यात्रियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाबा जिन्हें बुलाते हैं वही कैलाश आते हैं’

अभी दो दिन पहले पहले राहुल ने अपनी यात्रा के दौरान ट्वीट कर कहा था कि बाबा जिन्हें बुलाते हैं वही कैलाश आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने ट्वीट किया-

“एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है. मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 दिनों की कैलाश यात्रा पर राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 31 अगस्त की रात कैलाश मानसरोवर के लिए निकले हैं. नेपाल के रास्ते वह मानसरोवर जाए रहे हैं. उनकी यह यात्रा 12 दिन में पूरी होगी. यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने संस्कृत में श्लोक ट्वीट किया. “ॐ असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतम् गमय, ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है कैलाश मानसरोवर यात्रा का महत्व?

कैलाश मानसरोवर यात्रा अपने धार्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक महत्व के लिए जानी जाती है. हर साल सैकड़ों यात्री इस तीर्थ यात्रा पर जाते हैं. भगवान शिव के निवास के रूप में ये हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ यह जैन और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए भी धार्मिक महत्व रखता है.

कैलाश मानसरोवर को भगवान शिव और पार्वती का घर माना जाता है. पौराणिक कथाओं में मानसरोवर के पास स्थित कैलाश पर्वत को शिव का धाम बताया गया है. कहा जाता है कि भगवान शिव यहीं वास करते हैं.

पुराणों के अनुसार, शिव का स्थायी निवास होने की वजह से इस स्थान को 12 ज्‍योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. बर्फ से ढके हुए करीब 22,028 फुट ऊंचे कैलाश पर्वत के पास के मानसरोवर को ही कैलाश मानसरोवर तीर्थ कहते हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल चले कैलाश मानसरोवर, जाने के पहले संस्कृत श्लोक ट्वीट किया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×