ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आदमी खाट ले जाए तो चोर, 9 करोड़ लेकर भाग जाए तो डिफॉल्टर. क्यों?’

दूसरे दिन की यात्रा में राहुल गांधी ने किया सवाल- एक ही देश में दो वर्गों को इतना अलग ट्रीटमेंट क्यों मिल रहा है?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी में अपनी महायात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी बीजेपी और मीडिया के लोगों पर बरसे.

उन्होंने कहा कि जब एक आदमी खाट ले जाता है तो आप उसे चोर कहते हैं. लेकिन अगर एक आदमी 9 हजार करोड़ लेकर भाग जाता है तो वो डिफॉल्टर कहलाता है.

दरअसल यूपी में राहुल गांधी की 2500 किलोमीटर की यात्रा के पहले दिन खाट सभा का आयोजन किया गया था. सभा के खत्म होते ही गांववाले वहां रखी खाट उठाकर ले जाने लगे, जिससे हर जगह ये हंगामा मच गया कि सभा के बाद गांववाले खाट चुरा कर ले गए.

‘मोदी जी को किसानों की दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए’

अपनी महायात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने कर्ज माफी की बात उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार को किसानों की दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दो सालों में अमीर लोगों का 1.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनको सूट बूट की सरकार नहीं चलानी चाहिए. मोदी जी उन किसानों की दुर्दशा भूल गए हैं जिन पर पूरे देश का भार है.

हम प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वो कर्ज माफ कर दें. जैसे हमने अपने शासन के दौरान 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किए. हम यहां से दिल्ली तक यात्रा करेंगे और किसानों से बात करेंगे, उनकी परेशानी सुनेंगे और समझेंगे और फिर मोदी जी से बात करेंगे.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

राहुल गांधी ने कहा कि हम न ही केंद्र में हैं और न ही राज्य में. इसलिए हम सीधे किसानों की मदद नहीं कर सकते. यूपी में अगले साल चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस पिछले 27 साल से राज्य की सत्ता में नहीं आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×