ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली नाबालिग लड़की से रेप:राहुल पीड़ित परिवार से मिल बोले-मैं उनके साथ खड़ा

Delhi में नाबालिग लड़की का परिवार की सहमति के बिना अंतिम संस्कार किया गया था.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली में उस नाबालिग लड़की के परिवार से मिले, जिसकी इस हफ्ते कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई और उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नांगल श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उस जगह पर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन वहां भीड़ काफी ज्यादा थी, उसके बार राहुल पीड़ित परिवार को अपनी कार में लेकर आए और उनके साथ बैठकर बात की.  कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, और मंगलवार को कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में नोटिस दिया और दिल्ली कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा-

मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है, परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा.
राहुल गांधी

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में श्मशान के एक पुजारी और तीन कर्मचारियों को सोमवार, 2 अगस्त को रहस्यमय परिस्थितियों में लड़की की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण में विरोध प्रदर्शन हुआ था. 

पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने और फिर रविवार शाम दिल्ली छावनी के पास एक गांव श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. मामला तब सामने आया जब रविवार रात पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने पीड़िता की मां को बताया कि बच्चे की मौत बिजली के करंट से हुई है. उन्होंने लड़की के परिवारवालों से यह तक कह दिया कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचता है, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा और डॉक्टर उसके महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर बेच देंगे.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान श्मशान घाट के 55 साल पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×