ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई पर बोले राहुल गांधी- सरकार ने तोड़ी रीढ़ की हड्डी, नतीजा बहुत भयंकर होगा

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि राहुल गांधी को "पार्टी प्रमुख बनाया जाना चाहिए".

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 2-3 सालों में मीडिया, संस्था, बीजेपी नेता, आरएसएस ने सच छुपाया है. धीरे-धीरे सच सामने आएगा. श्रीलंका में यही हो रहा है. वहां सच्चाई सामने आई है. भारत में सच सामने आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कहा,

भारत के मौजूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक्त कैसा होगा इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. जो आने वाला है, वह आप ने अपनी जिंदगी में देखा भी नहीं होगा. इस देश को रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी (SSI यूनिट) वह टूट गई है. इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीजा अगले 2-4 साल के अंदर आएगा और वह नतीजा बहुत भयंकर होगा.

राहुल ने कहा, "भारत को बांटा गया है. भारत पहले एक देश हुआ करता था. अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है. जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी. अभी मत मानो मेरी बात. 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना."

"राहुल गांधी बने पार्टी अध्यक्ष"

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि राहुल गांधी को "पार्टी प्रमुख बनाया जाना चाहिए". शरद यादव नेता की ये टिप्पणी पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में नेतृत्व संकट को लेकर आलोचनाओं के बीच आई है.

चीन मुद्दे पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के संदर्भ में मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा,

जैसे रूस यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है. उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है. जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, "मगर सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×