ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी पर राहुल-प्रिंयका का हमला- ‘सरकार बताए क्यों हो रही दुर्दशा’

नीति आयोग के राजीव कुमार ने नकदी की कमी, आर्थिक क्षेत्र में सुस्ती और अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल ने भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर कहा, “जिस सावधानी के लिए हम लंबे समय से कह रहे थे वो बात अब खुद सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने आखिरकार स्वीकार कर ली है. भारत की अर्थव्यवस्था बड़ी मुश्किल में है.”

दरअसल, राहुल ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने नकदी की कमी, आर्थिक क्षेत्र में सुस्ती और अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. राजीव कुमार ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में निवेश में कमी हो रही है, पूरा फाइनेंशियल सिस्टम जोखिम में है. सरकार 'अभूतपूर्व समस्या' का सामना कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव कुमार के इसी बयान पर राहुल ने मोदी सरकार को अपनी सलाह मानने की बात की है. राहुल ने कहा है-

अब, पीएम मोदी हमारे बताए समाधान को स्वीकार करें और जरूरतमंदों के हाथों में पैसा वापस करके अर्थव्यवस्था को फिर से संगठित करें, ना की लालचियों के हाथ में देकर.

नीति आयोग के VC राजीव कुमार ने क्या कहा था?

राजीव कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा,

“अगर सरकार वित्तीय क्षेत्र में समस्या को पहचानती है, तो सरकार को लीक से हटकर कुछ कदम उठाने होंगे. पिछले 70 सालों में किसी ने ऐसी परिस्थिति नहीं देखी जहां सारा वित्तीय क्षेत्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है और प्राइवेट सेक्टर में कोई भी दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहा है. यह भारत सरकार के लिए एक अभूतपूर्व मुद्दा है. पिछले 70 सालों से, हमने इस तरह की नकदी की कमी की स्थिति का सामना नहीं किया है. आपको ऐसे कदम उठाने पड़ सकते हैं जो सामान्य से बाहर हों. मुझे लगता है कि सरकार को प्राइवेट सेक्टर की कुछ आशंकाओं को दूर करने के लिए जो बन सके करना चाहिए.” 

राजीव कुमार ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यम से लेकर खुद आरबीआई के गवर्नर शक्ति कान्त दास ने भी आर्थिक मंदी की ओर इशारा किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×