शुक्रवार को पाकिस्तान के मुस्लिम समुदाय से आने वाले उन्मादी कट्टरपंथी लोगों ने पवित्र ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी की थी. इसे लेकर भारत ने अपना विरोध दर्ज करवाया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने आपसी शांति और प्यार को कट्टरपंथ का जवाब भी बताया.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,
ननकाना साहिब पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. इस खुल्ली आलोचना की जानी चाहिए. कट्टरपंथ एक खतरनाक और बेहद पुराना जहर है, जिसकी कोई सीमा नहीं होती. केवल प्यार, आपसी सद्भाव भाईचारे और समझ से इसका इलाज किया जा सकता है.राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुआ पथराव
पाकिस्तान में कुछ लोगों की भीड़ ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने अचानक गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक यह लोग अपने एक रिश्तेदार की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
इनके रिश्तेदार को एक सिख लड़की के कथित जबरदस्ती धर्मांतरण के चलते गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक हसन नाम के एक व्यक्ति ने पिछले साल 18 साल की जगजीत कौर का अपहरण कर लिया था और उसका धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर ली.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विरोध में गुरूद्वारे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुरुद्वारे में सिख समुदाय के कुछ लोग भी मौजूद थे. गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए इस हमले को लेकर भारत सरकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर हमले पर चिंता जताते हुए पाकिस्तान सरकार से लोगों की सुरक्षा निश्चित करने की अपील की थी.
पढ़ें ये भी: बिहार विधानसभा चुनाव में भी झारखंड वाली रणनीति अपनाएगी कांग्रेस?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)