ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 सेकेंड में क्रैश हो सकता था राहुल का विमान: DGCA रिपोर्ट

राहुल ने कैलाश मानसरोवर की मन्नत मांगी थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अप्रैल में दिल्ली से हुबली जाते वक्त राहुल गांधी के विमान और क्रैश के बीच सिर्फ 20 सेकेंड की दूरी रह गई थी. टाइम्स नाऊ के मुताबिक DGCA की रिपोर्ट में ये बताया गया है. राहुल उस वक्त चुनाव प्रचार के लिए चार्टर्ड विमान से कर्नाटक जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के विमान में आई गड़बड़ी की शिकायत के बाद डीजीसीए ने घटना की जांच के लिये 2 मेंबर की कमेटी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही जारी हो सकती है.

कब की घटना है?

मामला 26 अप्रैल का है तब राहुल गांधी का विमान एक तरफ झुकते हुए अचानक तेजी से नीचे आ गया था. हालांकि बाद में पायलट ने हालात संभाल लिए. लेकिन कांग्रेस ने विमान में ‘जानबूझकर गड़बड़ी’ का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग की थी.

कमेटी बनाते वक्त डीजीसीए ने 2-3 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का वादा किया था. जांच में विमान के पायलट और दूसरे लोगों के अलावा इंजीनियर से भी पूछताछ की गई थी. उस वक्त डीजीसीए ने विमान में ‘तकनीकी खराबी’ की पुष्टि की थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि, ‘‘ऑपरेटर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऑटो पायलट मोड की गड़बड़ी थी और पायलट ने मैनुअल मोड की ओर बदलाव किया और विमान को सुरक्षित उतारा.”

हालांकि कांग्रेस ने कर्नाटक के डीजीपी को लिखे पत्र में राहुल गांधी के करीबी सहायक कौशल विद्यार्थी ने कहा था कि मौसम सामान्य था. फिर भी ‘‘विमान के संदिग्ध और गड़बड़ प्रदर्शन से यह साफ था कि झटका और विमान का अचानक से नीचे आ जाना मौसम से संबंधित नहीं था, बल्कि ऐसा कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से था.”

ये भी पढ़ें-

2019 में BJP से पंजा लड़ाने के लिए ये हैं राहुल गांधी की 3 नई टीम

0
राहुल ने कैलाश मानसरोवर की मन्नत मांगी थी
द्वारका के एक मंदिर में राहुल गांधी
(फाइल फोटो: पीटीआई)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने कैलाश मानसरोवर की मन्नत मांगी थी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन बाद ही दिल्ली की रैली में ऐलान किया था कि संकट से सकुशल निकल आने के लिए शंकर भगवान को धन्यवाद देने के लिए वो कैलाश मानसरोवर जाएंगे. राहुल ने तब कहा था...

“मैं आपकी (कार्यकर्ता) अनुमति चाहता हूं. दो-तीन दिनों पहले मैं कर्नाटक जा रहा था तभी अचानक हमारे विमान ने गोता खाया, और यह लगभग 8,000 फुट नीचे चला गया.”

राहुल ने विमान में आए अचानक संकट के बारे में रैली में ही बताया था. कर्नाटक जाते समय जब रास्ते में उनके विमान ने गोता लगाया था, तब उस दौरान उनके मन में भगवान शिव के इस स्थान के दर्शन करने का विचार आया था.

ये भी पढ़ें- राहुल का पीएम मोदी पर सीधा हमला,‘नोटबंदी गलती नहीं बड़ा स्कैम था’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×