तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रविवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा. 25 अक्टूबर को सुरजीत नाम का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था. उसे बचाने की कोशिश अभी भी जारी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बोरवेल में गिरे बच्चे की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. राहुल गांधी ने बच्चे के सकुशल बचने की प्रार्थना की है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "जहां एक ओर देश दिवाली मना रहा है, वहीं तमिलनाडु में एक छोटे बच्चे सुरजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके."
बचाने में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ
दो साल के बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. बच्चा शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था और 30 फीट की गहराई में जाकर अटक गया. इसके बाद रात में वह और नीचे सरकते हुए लगभग 70 फीट की गहराई में जाकर फंस गया.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजया भास्कर ने बताया कि बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे के 70 फीट नीचे फिसल जाने के बाद अधिकारी उसके रोने की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं.
शुरुआत में बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदने के लिए मशीनों को काम पर लगाया गया, लेकिन इलाका चट्टानी होने के कारण अभियान में समय लग रहा है. बचाव दल ने एक विशेष उपकरण 'बोरवेल रोबोट' का इस्तेमाल किया, लेकिन वह भी सफल नहीं रहा. कई टीमों ने अपनी-अपनी तकनीकों के साथ बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से सभी असफल रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)