ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायनाड: राहुल गांधी का राघुल गांधी और राहुल गांधी KE से है मुकाबला

वायनाड में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के वायनाड में जब वोटिंग होगी तो जनता के सामने तीन राहुल गांधी होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए ‘राहुल गांधी के ई’ और ‘राघुल गांधी के’ मैदान में हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इन दोनों का परिवार कांग्रेस समर्थक रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

33 साल के राहुल गांधी के ई वायनाड से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वो एक लोक संगीत रिसर्च स्कॉलर है. कोट्टायम के एरुमेलि गांव के निवासी राहुल के छोटे भाई का नाम राजीव गांधी के ई है.
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी के ई के पिता कुंजुमोन, गांधी परिवार के प्रशंसक थे.

बेटों का कांग्रेस से कोई नाता नहीं है, लेकिन राजीव सीपीएम समर्थक है. मुझे नहीं लगता राहुल ने घर में किसी से पूछा है इस बारे में. उसकी उम्मीदवारी का सुन कर आस-पड़ोस में सब चौंक गए थे.
लोकल पंचायत मेंबर प्रकाश पुलिक्कल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया

वहीं दूसरी तरफ, 30 साल के राघुल गांधी के कोयम्बत्तूर के रहने वाले हैं. वो अगिला इंडिया मक्कल कड़गम के उम्मीदवार है. इससे पहले वो विधानसभा और पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं. राघुल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनके पिता कृष्णन पी कांग्रेस के नेता थे, लेकिन बाद में उन्होंने AIADMK ज्वाइन कर ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरे जन्म के समय मेरे पिता कांग्रेस में थे. मेरा नाम राघुल गांधी के और बहन का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी रखा गया. आज इसी नाम के बदौलत मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुकाबले चुनाव लड़ रहा हूं.
राघुल गांधी के, वायनाड से उम्मीदवार

वैसे कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के लिए परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि चुनाव आयोग पहली बार उम्मीदवारों की तस्वीर भी ईवीएम पर लगाने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×