कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार, 16 जनवरी को कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम "एक चुनावी और राजनीतिक समारोह" है, इसीलिए कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अब नागालैंड पहुंच गई है. यहीं पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के कहा कि RSS और BJP ने राम मंदिर को चुनावी फ्लेवर दे दिया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकामन की ओर से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार किया है.
"मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं"
राहुल गांधी ने यहां कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है. हिंदू धर्म के नेताओं ने कहा है कि वो इस राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जा पाएंगे. आरएसएस- बीजेपी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को चुनावी फ्लेवर दे दिया है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष (खड़गे) ने वहां जाने से इंकार किया था.
राहुल गांधी ने आगे कहा, जहां तक धर्म की बात है, हम सभी धर्मों के साथ हैं. हम ये कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी से जो भी (कार्यक्रम में) जाना चाहे, वो जा सकता है.
"जो सचमुच धर्म को मानते हैं, वो धर्म के साथ 'पर्सनल रिश्ता' रखते हैं. वे अपने जीवन में धर्म का प्रयोग करते हैं. जो धर्म के साथ 'पब्लिक रिश्ता' रखते हैं, वो धर्म का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. मैं अपने धर्म का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करता हूं, मैं अपने धर्म के सिद्धांतों पर जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. इसलिए मैं लोगों की इज्जत करता हूं, अहंकार से नहीं बोलता, नफरत नहीं फैलाता. ये मेरे लिए हिंदू धर्म है.राहुल गांधी
"हम विभाजित भारत नहीं चाहते"
इंडिया ब्लॉक की विचारधारा के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, “हम विभाजित भारत नहीं चाहते. हम बिना नफरत वाला अखंड भारत चाहते हैं. दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की भी उपेक्षा नहीं की जाएगी. शासन में उनकी भूमिका को उचित महत्व मिलेगा.”
एक अन्य सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के साझेदारों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अच्छी तरीके से चल रही है.
“इंडिया ब्लॉक की स्थिति बहुत अच्छी है. मेरा मानना है कि सब कुछ आसानी से सुलझ जाएगा. कुछ मुद्दे हैं लेकिन ज्यादातर जगहों पर समस्या नहीं हैं. मीडिया कुछ मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है. इंडिया गुट के साझेदारों के बीच परस्पर सम्मान है.''राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन तैयार हो रहा है और यह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अच्छी तरह से काम करेगा.
गौरतलब है कि रविवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर से शुरू हुई 66 दिवसीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)