ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा को आतंकी कहने पर राहुल गांधी- मैं अपनी बात पर अब भी कायम

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में दिए गए अपने एक बयान पर विवाद पैदा होने के बाद माफी मांग ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर पर दिए बयान पर कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं और उसे वापस नहीं लेंगे. राहुल गांधी ने प्रज्ञा को गोडसे वाले बयान के बाद ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी कहा था, जिस पर आज लोकसभा ने प्रज्ञा ने ऐतराज जताया था. अपने बयान पर सफाई देते हुए प्रज्ञा ने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने प्रज्ञा के लिए आतंकी शब्द का इस्तेमाल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने आज कहा कि जिसे जो करना है कर ले मैं अपने बयान पर कायम हूं.

राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर पर एक ट्वीट में लिखा था-

आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया’, भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में दिए गए अपने एक बयान पर विवाद पैदा होने के बाद माफी मांग ली है. प्रज्ञा ने 29 नवंबर को लोकसभा में कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करते हुए माफी मांगती हूं. हालांकि प्रज्ञा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.

ये भी पढ़ें- राहुल का ट्वीट, आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एक बार फिर विवादित बयान दिया था. प्रज्ञा ने सदन में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हवाला ‘देशभक्त’ के तौर पर दिया.इस बात को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. वहीं बाद में जब मीडिया ने प्रज्ञा से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने सवालों से बचते - ये भी पढ़ें- लोकसभा में गोडसे पर विवादित बयान के बाद प्रज्ञा ठाकुर पर एक्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×