महाराष्ट्र चुनाव के बाद एक बार फिर सावरकर का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है. दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में राहुल गांधी ने कहा कि "मैं सावरकर नहीं कि माफी मांग लूं." इस बयान के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी को लताड़ लगा चुके हैं.
गांधी सरनेम से कोई 'गांधी' नहीं बन जाता: फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान की निंदा होनी चाहिए.
वो वीर सावरकर की महानता और उनके अच्छे कामों के नजदीक भी नहीं ठहरते. इतना ही नहीं, राहुल को खुद को ‘गांधी’ समझने की गलती भी नहीं करनी चाहिए. सरनेम गांधी रख लेने से कोई ‘गांधी’ नहीं बन जाता.देवेंद्र फडणवीस
वीर सावरकर ने मातृभूमि के लिए अपनी पूरी जिंदगी का बलिदान दे दिया. उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल उन सभी देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया है.देवेंद्र फडणवीस
सावरकर का अपमान ना करें: शिवसेना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने किसी का नाम लिए बगैर नाराजगी दिखाई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने सावरकर को न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि देश के लिए वरदान बताया है. साथ ही उन्होंने वीर सावरकर का अपमान न करने की बात कही है.
हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी में विश्वास करते हैं. वीर सावरकर का अपमान न करें. वीर सावरकर न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के लिए वरदान हैं.संजय राउत, सांसद, शिवसेना
राउत ने ये भी कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी की तरह सावरकर ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया. ऐसे हर शख्स को सम्मानित किया जाना चाहिए.
उधार के 'सरनेम' से कोई गांधी नहीं होता : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उधार का 'सरनेम' लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. उन्होंने कहा कि देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज ने बिना किसी का नाम लिए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया,
“वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे. उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा.”
इस ट्वीट के साथ बीजेपी के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर साझा करते हुए सवाल पूछा कि ये तीनों कौन है? क्या ये तीनों देश के आम नागरिक हैं?
राहुल गांधी 100 जन्म लेकर सावरकर नहीं बन सकते: पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "राहुल गांधी अगर हजार जन्म भी ले लें तो भी राहुल 'सावरकर' नहीं बन सकते." बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है और उन पर 'मुस्लिम तुष्टिकरण' का आरोप लगाया है. नरसिम्हा राव ने कहा, "राहुल गांधी अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है. आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयत दार बनाती है."
मामला क्या है?
दरअसल, गुरुवार को झारखंड की एक रैली में राहुल गांधी ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर कहा था कि "नरेंद्र मोदी ने कहा था-मेक इन इंडिया..अब आब जहां भी देखो, मेक इन इंडिया ..रेप इन इंडिया है." राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि अपने बयान के लिए राहुल माफी मांगें.
रामलीला मैदान की रैली में बीजेपी को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी ने मुझे माफी मांगने के लिए कहा. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा, न कोई कांग्रेस कार्यकर्ता माफी मांगेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)