ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने ईरानी की तस्वीर शेयर कर क्यों कहा-‘मैं BJP से सहमत हूं’?

रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अब लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर बीजेपी पर वार किया है. बता दें कि रसोई गैस की कीमतों में भारी-भरकम इजाफा किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए स्मृति ईरानी और कुछ बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो यूपीए सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं.

गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया,

‘बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए. मैं बीजेपी के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं.’

एलपीजी की कीमत में 144 रुपये का इजाफा

रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अब लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाले सिलेंडर का दाम अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की ये कीमतें 12 फरवरी से लागू हो गई हैं.

इसी महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़े थे दाम

1 फरवरी 2020 को बजट पेश होने से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी. कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ था, जिसमें कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने हैं, वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए थे. लेकिन अब ये बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी की जेब पर असर डालेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×