ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल कांग्रेस अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा है कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष थे, हैं और बने रहेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनौपचारिक बैठक के बाद सुरजेवाला ने ये बयान दिया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितता बनी हुई है.

राहुल जी अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे. हममें से किसी को इसमें शक नहीं है
रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांघ्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकल्प का कोई मतलब नहीं है: सुरजेवाला

ये पूछे जाने पर क्या गांधी का विकल्प तलाशा जा रहा है तो उन्होंने कहा, ''इस सवाल का कोई मतलब नहीं है.'' पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के नेतृत्व में कांग्रेस के वार रूम में हुई बैठक में अहमद पटेल, पी चिदबंरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा और सुरजेवाला शामिल हुए.

ये नेता लोकसभा चुनाव के लिए गठित पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल थे. सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस अनौपचारिक बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई.

राहुल गांधी ने की थी इस्तीफे की पेशकश

बता दें कि चुनाव नतीजों के ठीक बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, कांग्रेस कार्य समिति ने राहुल की पेशकश को खारिज कर दिया. इसके बाद भी लगातार खबर आती रही कि राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं, देशभर के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से इस्तीफा नहीं देने की गुहार भी लगाई. ऐसे में अब सुरजेवाला का ये कहना कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बने रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×