ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरी नीयत से हमारे अकाउंट कर्मियों के घरों पर रेड मारीं:कांग्रेस

हमारे अकाउंट अधिकारियों के घर पर बैठे हैं आयकर अधिकारी, चुनावों से पहले फंडिंग रोकने की कोशिश: कांग्रेस

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि सरकार के इशारे पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पार्टी कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा है.

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बुरी नीयत से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के हेडक्वार्टर 24, अकबर रोड पर काम करने वाले 5 कर्माचारियों के घरों पर रेड मारी गई.

सीनियर कांग्रेस लीडर आनंद शर्मा ने दावा ने कहा, ‘यह चुनाव का वक्त है, हमें अपने प्रत्याशियों को पैसा देना है. हमें प्रचार-प्रसार के लिए पैसा निकालना है, लेकिन अकाउंट डिपार्टमेंट बंद है. हमारे सभी अकाउंटेंट को समन जारी कर दिया गया है. टैक्स कर्मचारी उनके घरों पर बैठे हुए हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कांग्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी मुख्यालय के कैशियर मैथ्यू वर्गीस के घर पर केरल में चोट्टानिक्कारा स्थित घर पर शनिवार को रेड मारी गई. वर्गीस पिछले चार दशकों से पार्टी के अकाउंट डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि आईटी अधिकारियों ने अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करने की गलतफहमी में पार्टी के एक दूसरे कर्मचारी के घर पर भी छापा मार दिया.

सरकार कर रही है बुरी नीयत से कार्रवाई

यह सरकार बुरी नीयत से, कुछ खास लोगों की पहचान कर और अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहे हैं. केवल कांग्रेस और उसके नेता ही नहीं, हाल के सालों में टीडीपी, बीएसपी और एसपी समेत कई पार्टियों पर हाल के सालों में यह कार्रवाई हुई है.
आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता

कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में आनंद शर्मा ने कहा, ‘वे अब बेहद नीचे गिर चुके हैं और एजेंसियों की मदद से सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के वैतनिक कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं.’ एक तरफ सरकार क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा दे रही है, राजकोष खाली कर रही है, आरबीआई के आपातकालीन रिजर्व को बर्बाद कर रही है और दूसरी तरफ सबसे बड़ी विपक्ष की पार्टी को निशाना बना रही है.’

कांग्रेस ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के घर के सामने रेड के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. लोकसभा चुनावों के बीच में आईटी डिपार्टमेंट ने मध्यप्रदेश में रेड मारी थीं और बिजनेस, राजनीतित और नौकरशाहों के रैकेट से 281 करोड़ रुपये जब्त किए जाने का दावा किया था.

पढ़ें ये भी:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×