ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल भवन दूसरी बार हुआ सील, कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

13 मई को भी रेल भवन को 2 दिन के लिए सील किया गया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी हर दूसरे दिन कोरोना मामलों के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कोरोना मामलों को लेकर दिल्ली स्थित रेल भवन को एक बार फिर सील कर दिया गया है. यहां एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद रेल मंत्रालय को सील करने का फैसला किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले 13 मई को भी रेल मंत्रालय (रेल भवन) को सील किया गया था. यहां कोरोना का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद कई लोगों को एक साथ क्वॉरंटीन करना पड़ा. वहीं बताया गया कि दो दिनों के लिए रेल भवन को सील किया जा रहा है. हालांकि कुछ ही दिन बाद पूरे मंत्रालय को सैनिटाइज कर वापस खोल दिया गया. लेकिन अब नया मामला सामने आने के बाद एक बार फिर रेल भवन सील किया गया है.

0

कई बड़े दफ्तर हुए हैं सील

दिल्ली में सिर्फ रेल भवन ही सील नहीं हुआ है. इससे पहले कई बड़े दफ्तर कोरोना के चलते सील हो चुके हैं. नीति आयोग में एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नीति आयोग की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. जिसके बाद इसे डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) हेडक्वॉर्टर को भी सील किया गया था. यहां के एक वरिष्ठ अधिकारी का निजी कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वहीं दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय के एक हिस्से को भी आंशिक रूप से सील किया गया था. यहां काम करने वाला एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उस विंग को सील कर दिया गया.

बड़े मंत्रालयों और हेडक्वॉर्टर्स के अलावा दिल्ली के कई इलाके सील किए गए हैं. यहां पहले 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन थे, हालांकि बीच में सुधार देखने को मिला, लेकिन अब फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते कई सोसाइटी और मोहल्लों को पूरी तरह से सील किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×