ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 अगस्त तक नहीं चलेंगी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल, EMU ट्रेन 

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेल सेवा काफी समय तक बंद थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते रेलवे बोर्ड की तरफ से ट्रेनों के परिचालन को लेकर ऐलान किया गया है. रेलवे बोर्ड ने बताया है कि 12 अगस्त तक टाइम टेबल वाली सभी पैसेंजर सर्विस रद्द कर दी गई हैं. इसमें मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेन सर्विस शामिल हैं. बता दें कि पिछले करीब तीन महीने से टाइम टेबल वाली यानी पहले की तरह हर घंटे चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद है.

इससे पहले रेलवे की तरफ से करीब 200 पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया गया था. 1 जून से आंशिक तौर पर ये ट्रेन सर्विस शुरू की गई थी. इन ट्रेनों के लिए रेलवे की तरफ से बुकिंग भी खोली गई और कुछ ही घंटों में ट्रेन फुल भी हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 जून तक हुई थी बुकिंग

करीब 26 लाख यात्रियों ने 1 से 30 जून तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के लिए बुकिंग की थी. हालांकि, रेलवे ने कहा था कि कन्फर्म या आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत होगी, जबकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

इससे पहले रेलवे ने प्रवासी मजदूरों के लिए हजारों ट्रेन चलाई थीं. जिसमें देशभर के 50 लाख से भी ज्यादा प्रवासी अपने घरों तक पहुंचे थे. इसके अलावा लॉकडाउन के बीच रेलवे की तरफ से 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों को भी चलाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×