ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल से चलने वाली सभी 15 जोड़ी ट्रेनों का समय और फ्रीक्वेंसी

ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से ही चलेंगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन सेवा दोबारा शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए बुकिंग 11 मई की शाम 6 बजे से शुरू हो गई है. अभी रेलवे ने सिर्फ 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है. ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से ही चलेंगी. रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल, फ्रीक्वेंसी और इनके स्टॉपेज स्टेशन की जानकारी जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से हावड़ा, राजेंद्र नगर, बेंगलुरु, डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और भुवनेश्वर के लिए ट्रेनें रोजाना चलेंगी. इन शहरों से ट्रेनें रोजाना वापस नई दिल्ली के लिए भी चलेंगी.

वहीं, नई दिल्ली स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल, बिलासपुर, रांची और मडगांव के लिए हफ्ते में दो दिन ट्रेनें जाएंगी. दिल्ली वापसी के लिए भी हफ्ते में दो दिन ट्रेनें चलाई जाएंगी.

क्या होंगे स्टॉपेज स्टेशन?

  • दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेन आसनसोल, धनबाद, गया, दीनदयाल उपध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर रुकेगी.
  • दिल्ली-मुंबई रूट की ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम और कोटा में रुकेगी.
  • दिल्ली-रांची रूट की ट्रेन दीनदयाल उपध्याय जंक्शन और कानपुर में रुकेगी.
  • दिल्ली-चेन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी और आगरा में रुकेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है टाइमिंग?

दिन में नई दिल्ली से पहली ट्रेन सुबह 11:25 पर मडगांव और तिरुवनंतपुरम के लिए चलेगी. मुंबई के लिए नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन शाम 4:55 पर चलेगी. चेन्नई के लिए ट्रेन शाम 4:00 पर निकलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे के निर्देश

  1. एडवांस में टिकट बुक कराने की अधिकतम अवधि 7 दिन होगी.
  2. यात्रियों को ट्रेन के टाइम से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा.
  3. यात्री अपनी बेडशीट और कंबल लेके चलें. रेलवे ये सुविधा नहीं देगा.
  4. टिकट का ऑनलाइन कैंसलेशन सिर्फ डिपार्चर से 24 घंटे पहले हो सकेगा. कैंसलेशन चार्ज किराये का 50% होगा.
  5. सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह है.
  6. प्लेटफॉर्म पर कोई स्टॉल या बूथ नहीं खुलेगा.
  7. यात्रियों से अनुरोध है कि कम सामान लेकर यात्रा करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×