ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया, चेक करें पूरी लिस्ट

Indian Railway: सफर करने के लिए यात्रियों को कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Indian Railways List of 11 Special Trains: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर रहा है. इस कढ़ी में अब वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने 11 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

1. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (Mumbai Central-New Delhi Duranto Superfast Special)

ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और कोटा में रुकेगी. ट्रेन नंबर 09009 सोमवार से शुक्रवार मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे रवाना होगी. इसके बाद में 25 फरवरी को मुंबई से चलेगी और 26 फरवरी को शाम पौने चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद में यह मंगलवार और शनिवार को रात में 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट मुंबई पहुंचेगी.

2. 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (Bandra Terminus-Mahuva Superfast Special)

ये ट्रेन 25 फरवरी की शाम से 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रां से चलेगी और पौने सात बजे महुवा पहुंचेगी. बता दें यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बांद्रा पहुंचेगी.

3. 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (Bandra Terminus-Mahuva Superfast Special)

यह ट्रेन 2 मार्च से हर बुधवार को 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से चलेगी औऱ सुबह पौने सात बजे महुवा पहुंचेगी. इसके बाद महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बांद्रा पहुंचेगी.

0

4. 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (Indore-Gandhidham Superfast Special)

यह ट्रेन 27 फरवरी से हर रविवार को चलेगी. रात में साढ़े 11 बजे यह ट्रेन इंदौर से चलेगी और अगले दिन दोपहर में 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. वहीं, गांधीधाम से ये ट्रेन हर सोमवार को चलेगी.

5. 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल (डेली)

यह ट्रेन 1 मार्च से रोज शाम को 6 बजे इंदौर से चलेगी और उसी दिन रात 8 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी. वापसी में यह सुबह 8 बजे उज्जैन से चलेगी और सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंच जाएगी.

6. 09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल (Indore-Ujjain Special, Daily)

यह ट्रेन 2 मार्च से हर दिन सुबह 7 बजे उज्जैन से चलेगी और उसी दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नागदा पहुंच जाएगी. इसके अलावा वापसी में यह शाम 6 बजे नागदा से चलेगी और शाम 7 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. 09554/09553 उज्जैन-नागदा स्पेशल (Ujjain-Nagda Special, Daily)

यह ट्रेन 1 मार्च रोज रात को 8 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन से चलेगी और रात 10 बजकर 10 मिनट पर नागदा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह रात 11 बजकर 35 मिनट पर नागदा से चलेगी और अगले दिन तड़के 1 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी.

8. 09341/09342 नागदा-बीना स्पेशल (Nagda-Bina Special, Daily)

यह ट्रेन 2 मार्च से सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर नागदा से चलेगी और रात 10 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से यह सुबह 7 बजे चलेगी और शाम साढ़े 5 बजे नागदा पहुंचेगी.

9. 09545/09546 रतलाम-नागदा स्पेशल (Ratlam-Nagda Special, Daily)

यह ट्रेन रोज सुबह दस बजे रतलाम से चलेगी और सुबह 11 बजे नागदा पहुंचेगी. नागदा से यह रोज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और सुबह साढ़े नौ बजे रतलाम पहुंचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. 09528/09527 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल (Bhavnagar Terminus-Surendranagar Special, Daily)

यह ट्रेन हर रोज सुबह 5 बजे भावनगर से चलेगी और सुबह नौ बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह शाम साढ़े 6 बजे सुरेंद्रनगर से चलेगी और रात 11 बजे भावनगर पहुंचेगी.

11. 09534/09533 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल

यह ट्रेन 1 मार्च से रोज दोपहर बाद 2 बजे भावनगर से खुलेगी और शाम 6 बजकर 5 मिनट पर सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. सुरेंद्रनगर से यह सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और दोपहर बाद डेढ़ बजे भावनगर पहुंचेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×