ADVERTISEMENTREMOVE AD

200 पैसेंजर ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग आज से होगी शुरू, पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे सबसे पहले 200 पैसेंजर ट्रेन चलाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रेलवे की तरफ से बताया गया है कि 1 जून से रेल सेवा की आंशिक तौर पर बहाली होगी. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी. लेकिन बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की बेवसाइट या फिर मोबाइल ऐप से ही हो पाएगी. 1 जून से 200 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने बताया है कि इन 200 ट्रेनों में फिलहाल तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है. लोग तभी रेलवे स्टेशन पर आ पाएंगे, जब उनका टिकट कंफर्म होगा. रेलवे ने 1 जून से चलने वाली सभी 200 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी. इस लिस्ट को देखकर लोग अपने टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं.

ट्रेनों की लिस्ट

भारतीय रेलवे सबसे पहले 200 पैसेंजर ट्रेन चलाएगा
भारतीय रेलवे सबसे पहले 200 पैसेंजर ट्रेन चलाएगा

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया था कि 1 जून से 200 नॉन-एसी ट्रेनों को चलाया जाएगा. उन्होंने बताया था कि टाइम टेबल के मुताबिक ही इन ट्रेनों का संचालन होगा और ऑनलाइन बुकिंग को जल्द शुरू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का ऐलान किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी, और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी. इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×