ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन टिकट से पहले ये 4 अपडेट जान लें 

ऑनलाइन टिकटों को लेकर आज ही मंत्रालय ने सुनाया है बड़ा फैसला

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

त्योहारों का दौर चल रहा है. ज्यादातर लोग कहीं न कहीं जानें की प्लानिंग में जुटे हुए हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से कई नए ऐलान हुए हैं जिन्हें जान लेना जरूरी हैृ.

स्नैपशॉट
  • ऑनलाइन ट्रेन टिकट पर कोई सर्विस चार्ज नहीं
  • रेलवे त्योहारी मौसम में 4 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएगी
  • मुंबई-दिल्ली के बीच नई राजधानी ट्रेन की योजना
  • ट्रेन की रिजर्व बोगियों में सोने के समय में बदलाव
ऑनलाइन टिकटों को लेकर आज ही मंत्रालय ने सुनाया है बड़ा फैसला
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन ट्रेन टिकट नहीं देना होगा सर्विस चार्ज

त्योहार पर आप जमकर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. रेल यात्रियों को अब अगले साल 31 मार्च तक उन्हें ऑनलाइन ट्रेन टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए सरकार ने 23 नवंबर 2016 को ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट दी थी.

ऑनलाइन टिकटों को लेकर आज ही मंत्रालय ने सुनाया है बड़ा फैसला
(फोटो: iStock/Altered by Quint Hindi)

30 सितंबर को ये छूट खत्म हो गई थी, लेकिन अब रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर इसे आगे बढ़ा दिया है.

0

त्योहारी मौसम में 4 हजार स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने 4 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर खास ध्यान दिया जाएगा. रेल मंत्रालय का कहना है कि वो केवल स्पेशल ट्रेन ही नहीं चलाएगा बल्कि ये सुनिश्चित करेगा कि ट्रेन समय पर चलें और तय समय पर अपने पहुंचे.

एक्स्ट्रा डिब्बे 30 अक्टूबर तक रहेंगे

दिवाली और छठ पर्व वाले त्योहारी मौसम को देखते हुए देश भर में 4 हजार स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की बात कही गई है. बता दें कि पिछले साल रेलवे ने इस त्योहारी सीजन में 3800 विशेष ट्रेन चलाई थीं जिनकी संख्या इस बार बढ़ाई गई है. इसके साथ ही रिजर्वेशन के लिए भी खास व्यवस्था की जा रही है, रिजर्वेशन काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई-दिल्ली के बीच चलेगी तेज रफ्तार वाली राजधानी

दिल्ली-मुंबई के बीच सफर करने वालों के लिए भी खुशखबरी है. कुछ ही महीनों के भीतर बिल्कुल नई और पहले से तेज रफ्तार वाली राजधानी ट्रेन शरू करने की योजना है. अधिकारियों ने बताया कि इस नई राजधानी एक्सप्रेस की सेवा दिवाली तक शुरु हो सकती है जो मुंबई में बांद्रा से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी. ये ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच का सफर 13 घंटे में तय करेगी.

फिलहाल, दिल्ली और मुंबई के बीच दो राजधानी ट्रेनें चलती हैं. अगस्त क्रांति राजधानी दोनों शहरों के बीच की 1377 किलोमीटर की दूरी करीब 17 घंटे और 5 मिनट में तय करती है. ये ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच के 1386 किलोमीटर के सफर को करीब 15 घंटे और 35 मिनट में तय करती है. ये दोनों ट्रेनें बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन की रिजर्व बोगियों में सोने के समय में बदलाव

रेल में सफर करने के दौरान सोने को लेकर आपने कई बार झगड़े होते देखे होंगे, इस झगड़े को कम करने के लिए रेलवे ने सोने के आधिकारिक समय में एक घंटे की कटौती कर दी है.

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक आरक्षित कोचों के यात्री अब रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं, ताकि दूसरे लोगों को सीट पर बाकी बचे घंटों में बैठने का मौका मिले. इससे पहले सोने का आधिकारिक समय रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक था.

रेल अधिकारियों के मुताबिक सोने के समय में एक घंटे की कटौती इसलिए की गई क्योंकि कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने के साथ ही अपनी सीट पर सो जाते थे, चाहे वह दिन हो या रात. इससे ऊपर या बीच की सीट के यात्रियों को असुविधा होती थी.

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस नए निर्देश से ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को भी अनुमति वाले समय से अधिक सोने से जुड़े विवादों को सुलझाने में आसानी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×