ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज कुंद्रा पोर्न केस: मुंबई, लंदन, कानपुर से होते हुए अब सिंगापुर से जुड़े तार

पुलिस को शक-Raj Kundra का सहयोगी यश ठाकुर असल में कानपुर का अरविंद श्रीवास्तव है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पोर्न फिल्में (Porn Films) बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) का लंदन, मुंबई, कानपुर के बाद अब सिंगापुर से कनेक्शन सामने आया है. कानपुर के श्याम नगर निवासी अरविंद श्रीवास्तव कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस चला रहा था. वो सीधे अपने खातों के बजाय पत्नी हर्षिता और पिता नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव के बैंक खातों में रुपये मंगाता था. इन दोनों के खातों पर मार्च 2021 में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें होल्ड पर कर दिया था. अरविंद सिंगापुर में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी में भी काम करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ लुकआउट कॉर्नर नोटिस जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये बात साफ हो गई है कि कानपुर का अरविंद ही यश ठाकुर है. इस सिलसिले में कानपुर आई मुंबई क्राइम ब्रांच टीम को कई अहम जानकारियां मिली हैं. अरविंद के पिता और पत्नी के खाते में रकम मंगाई जाती रही है, जिसकी जांच पुलिस ने की है.

दो साल पहले शहर आया था अरविंद

राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा अरविंद श्रीवास्तव काफी समय से कानपुर नहीं आ रहा था. पिछली बार वो दो साल पहले कानपुर आया था. मुंबई पुलिस को उसके बारे में जानकारी रामबाग स्थित एक बैंक मैनेजर से की गई पूछताछ में मिली थी.

पुलिस ने उसके माता-पिता के केयर टेकर से भी पूछताछ की. मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद श्रीवास्तव का पासपोर्ट मध्य प्रदेश से बना हुआ है. ये पासपोर्ट 14 अगस्त 2018 को बना था. वहीं मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ 22 फरवरी को लुकआउट नोटिस जारी किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यश ठाकुर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

राज कुंद्रा जिस पोर्न प्रोडक्शन हाउस से जुड़े थे, उसे यश ठाकुर देख रहा था. यश ठाकुर को अरविंद श्रीवास्तव का बेहद करीबी बताया जा रहा था. ठाकुर के खिलाफ भी लुकआउट कार्नर नोटिस जारी है.

अश्लील एप हॉट शॉट और हॉट हिट के वीडियो भेजने पर यश ठाकुर के खाते में जो रुपये आते थे, वो वहां से हर्षिता श्रीवास्तव और नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव के खातों में पहुंचते थे. मार्च में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने इन दोनों के बैंक खातों पर कार्रवाई की थी.

मुंबई पुलिस को शक है कि अरविंद श्रीवास्तव और यश ठाकुर एक ही व्यक्ति हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक, श्याम नगर निवासी नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद के पिता हैं. वहीं, हर्षिता अरविंद की पत्नी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्षिता के खाते में दो करोड़ से भी ज्यादा रकम

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन 18 बैंक खातों पर कार्रवाई की गई है, उसमें नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव का खाता छावनी स्थित स्टेट बैंक की शाखा में है और इसमें 5,59,151 रुपये थे. वहीं हर्षिता का खाता बर्रा में पंजाब नेशनल बैंक में है. इस खाते में 2,32,45,222 रुपये थे.

ज्यादातर रुपये हर्षिता के खाते में ही आते थे. मुंबई क्राइम ब्रांच कई महीनों से इस पूरे मामले की जांच कर रही थी. मुंबई क्राइम ब्रांच को अरविंद की तलाश है. पुलिस मान कर चल रही है कि यश ठाकुर और अरविंद एक ही व्यक्ति है और प्रोडक्शन की दुनिया में अरविंद ही यश ठाकुर के नाम से काम कर रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×