ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैंगस्टर इकबाल मिर्ची केस में राज कुंद्रा को ED का समन

ईडी ने राज कुंद्रा को 4 नवंबर को पेश होने को कहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. ये समन अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर इकबाल मिर्ची केस से जुड़े एक मामले में भेजा गया है.

ईडी ने राज कुंद्रा को 4 नवंबर को पेश होने को कहा है. इस मामले में अभी राज कुंद्रा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल से हो चुकी है पूछताछ

ईडी को इकबाल मिर्ची से जुड़े केस में ऐसे दस्तावेज मिले थे, जिसमें पता चला कि प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी ने कथित रूप से मिर्ची के मालिकाना हक वाली एक जमीन पर 15 मंजिला इमारत का निर्माण कराया. इस मामले में 11 अक्टूबर को ईडी ने मिर्ची के दो सहयोगियों हारून यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इकबाल मिर्ची के परिजनों और प्रफुल्ल पटेल से 12 घंटे से ज्यादा पूछताछ भी की थी.

क्या है पूरा केस?

वित्तीय जांच एजेंसी ईडी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि डीएचएफएल ने सनब्लिंक रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को तीन प्रॉपर्टी पर 2,186 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था. एजेंसी अब लोन से संबंधित डीएचएफएल के कागजातों की जांच कर रही है. ईडी ने जांच के दौरान पाया कि कंपनी ने सनब्लिंक को 2010 में लोन देना शुरू किया था.

ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या सनब्लिंक ने नौ साल में इकबाल मिर्ची के खातों में कथित रूप से 2,186 करोड़ रुपये विदेशों में भेजे गए. डीएचएफएल का हालांकि कहना है कि वह किसी भी गलत काम में शामिल नहीं रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×