ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे के बेटे की शादी में जाएंगे राहुल, मोदी को न्योता नहीं

राज ठाकरे ने बेटे की शादी का न्योता पीएम मोदी और अमित शाह को नहीं दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कड़वाहट एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. राजनीति के तमाम दिग्गज नेताओं को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण भेजने वाले राज ठाकरे ने पीएम मोदी को न्योता नहीं भेजा है.

मतलब, पीएम मोदी मुंबई में होने वाली राज ठाकरे के बेटे की शादी में नजर नहीं आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी का न्योता कैबिनेट के मंत्रियों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी दिया, लेकिन पीएम मोदी को उन्होंने शादी में नहीं बुलाया है.

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी डॉ. संजय बोरुडे की बेटी मिताली के साथ 27 जनवरी को मुंबई के लोअर परेल में सेंट रीजस होटल में होगी. मिताली फैशन डिजाइनर हैं और अपना लेबल चलाती हैं. इस शादी में राजनीति के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

शादी का न्योता केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान और मेनका गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया गया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी शादी का निमंत्रण दिया गया है. विपक्ष के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शादी में शामिल होंगे. उनकी तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है.

इन तमाम बड़े नेताओं को न्योता देने वाले राज ठाकरे ने न केवल पीएम मोदी को नजरअंदाज किया, बल्कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी बेटे की शादी का कार्ड नहीं थमाया.

राज ठाकरे पीएम मोदी के बड़े आलोचक रहे हैं. बेटे की शादी का कार्ड उन्हें न देकर, उन्होंने ये बात एक बार फिर साबित कर दी है.

नेताओं को निमंत्रण देने के लिए राज ठाकरे पहले खुद दिल्ली आने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने अपने दो सहयोगियों, मनोज हाटे और हर्षल देशपांडे को न्योता देने भेज दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×