राजस्थान के अलवर जिले में 7 मार्च को एक 54 साल के पुलिस सब-इंस्पेक्टर को 26 साल की एक महिला के कथित रेप के लिए गिरफ्तार किया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट का कहना है कि महिला पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने गई थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अपराध कथित तौर पर अलवर के खेरली पुलिस स्टेशन के उस कमरे में हुआ, जहां सब-इंस्पेक्टर रहा करता था.
पुलिस के मुताबिक, महिला ने 2 मार्च को अपने पति के खिलाफ शिकायत करने के लिए अफसर से संपर्क किया था.
महिला की शिकायत के मुताबिक, वो 2 मार्च को शाम करीब 5:30 बजे पुलिस स्टेशन गई थीं, जब सब-इंस्पेक्टर भरत सिंह ने उन्हें मदद देने की पेशकश की. सब-इंस्पेक्टर ने महिला का 2 मार्च से 4 मार्च तक तीन दिन रेप किया.
अलवर के SP अशोक चौहान ने कथित तौर पर कहा कि सब-इंस्पेक्टर महिला को अपने क्वार्टर में ले गया था और उनका यौन उत्पीड़न किया. चौहान ने कहा, "जब महिला दोबारा पुलिस स्टेशन गईं, तो सब-इंस्पेक्टर ने फिर से उनके साथ छेड़छाड़ की."
अशोक चौहान को यौन उत्पीड़न के बारे में एक दूसरे पुलिस अफसर से पता चला था. इसके बाद उन्होंने ही महिला से आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने को कहा.
अलवर के एसपी ने कहा कि 7 मार्च को IPC सेक्शन 376 के तहत केस दर्ज हुआ है और सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया. चौहान ने कहा, “महिला ने एक फोन रिकॉर्डिंग भी दी है, जिसमें प्राइमा फेसी उनके आरोपों की पुष्टि होती है.”
पुलिस स्टेशन के SHO के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)