एंटी टेररिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है. राजस्थान एटीएस ने जयपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 करोड़ 79 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं.
ये आरोपी सेना में भर्ती के नाम पर एक युवक से ढार्इ से तीन लाख रुपये लेते थे.
भर्ती के लिए पैसे देने वालों पर भी कसेगा शिकंजा
उदयपुर में सेना भर्ती रैली होने वाली है. राजस्थान पुलिस की एटीएस को सूचना मिली थी कि युवाओं से सेना में भर्ती के नाम कुछ लोग पैसा ले रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले उदयपुर से अर्जुन सिंह को अरेस्ट किया.
पुलिस ने जब अर्जुन सिंह से पूछताछ की, तो इसने गिरोह के अन्य लोगों के नाम बताये. इसके बाद पुलिस ने 3 और लोगों को अरेस्ट किया. इन आरोपियों के नाम नंद सिंह, महेंद्र सिंह और सुनील व्यास है.
अब एटीएस उन लोगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जिनके डॉक्यूमेंट्स आरोपियों के पास मिले हैं. एटीएस के एडीजी ने बताया कि एक आरोपी के घर से शराब की 24 बोतलें भी बरामद हुई है, जो आर्मी कैंटीन की हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)