ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुर्जर आंदोलन: सरकार ने की बातचीत की अपील, बैंसला आरक्षण पर अड़े 

राजस्थान सरकार ने आरक्षण की मांग के साथ आंदोलन कर रहे गुर्जर समुदाय से बातचीत के लिए आगे आने को कहा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान सरकार ने आरक्षण की मांग के साथ आंदोलन कर रहे गुर्जर समुदाय से बातचीत के लिए आगे आने को कहा है. इसके साथ ही सरकार ने आंदोलन कर रहे लोगों से हिंसा ना करने की अपील भी की है.

गुर्जर समुदाय राज्य में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण की मांग के साथ शुक्रवार से आंदोलन कर रहा है. रविवार को इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सरकार के मंत्री ने कही ये बात

राजस्थान सरकार में मंत्री भंवर लाल ने गुर्जर आंदोलन पर कहा, ''मैं गुर्जर समुदाय से अपील करना चाहूंगा कि हिंसा ना करें, शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें. मैं बैंसला जी से अपील करना चाहूंगा कि वह बातचीत के लिए अपनी टीम भेजें. हम चर्चा करेंगे कि संविधान के दायरे में उनकी मांगे कैसे पूरी की जा सकती हैं.''

0

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने सोमवार को कहा, ''हम 5 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद ही मानेंगे. सरकार से मेरा अनुरोध है कि कुछ भी ऐसा ना किया जाए जो राजस्थान के लोगों को भड़काए. लोग मेरे निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले को शांतिपूर्ण तरीके से ही निपटा लें.''

इससे पहले बैंसला ने कहा था, “हम अपने समुदाय के लिए उसी तरह 5 फीसदी आरक्षण चाहते हैं, जिस तरह केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को हिंसक हो गया था गुर्जर आंदोलन

रविवार को धौलपुर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर वाहनों में आग लगा दी थी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने अजमेर में NH-8 ब्लॉक कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘महापंचायत’ के बाद शुरू हुआ आंदोलन

गुर्जर संघर्ष समिति (जीएसएस) के सदस्यों ने हाल ही में एक ‘महापंचायत’ बुलाई थी. इसके बाद जीएसएस के सदस्य सवाई माधोपुर के पास मलारना डुंगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और उन्होंने रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×