ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान कैबिनेट फेरबदल: 15 मंत्रियों ने ली शपथ, पायलट खेमे के 5 मंत्री भी शामिल

Rajasthan cabinet reshuffle: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी 15 मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अशोक गहलोत की राजस्थान (Rajasthan) सरकार में मंत्रियों के इस्तीफे के बाद रविवार, 21 नवंबर को कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. इनमे से 11 कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री होंगे. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी 15 मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई है. राजस्थान कांग्रेस में महीनों के आतंरिक कलह के बाद यह कैबिनेट फेरबदल (cabinet reshuffle) हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ लेने वाले मंत्रिओं में सचिन पायलट खेमे के पांच-हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा और बृजेंद्र ओला शामिल हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी समेत अन्य को भी शपथ दिलाई.

14 मंत्रियों ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली. वहीं जाहिदा खान ने अंग्रेजी में शपथ ली. शपथग्रहण समारोह 34 मिनट चला.

समारोह से पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने जयपुर में पार्टी कार्यालय में विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित भी किया. सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर दावा किया कि कांग्रेस 2023 में फिर से सरकार बनाएगी.

गौरतलब है कि प्रस्तावित कैबिनेट फेरबदल से पहले 20 नवंबर को शाम 7 बजे सीएम अशोक गहलोत के आवास पर राजस्थान कैबिनेट की बैठक शुरू हुई. इसके बाद कैबिनेट फेरबदल का यह फैसला लिया गया. दिल्ली में कांग्रेस नेता सचिन पायलट और वरिष्ठ नेताओं के बीच कई दौर की बैठकों के साथ कैबिनेट फेरबदल की बात सामने आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×