राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत आज खराब हो गई है. शुक्रवार सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई और बैचेनी लगी, उन्हें जांच के बाद एसएसएस अस्पताल ले जाया गया गहलोत की एंज्योप्लास्टी कराई गई. गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी रहे. गहलोत के एक आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लाकेज बताया जा रहा है.
गहलोत की तबियत खराब होने की खबर सामने आते ही कार्यकर्ता और नेता SMS अस्पताल के बाहर जमा होने शुरू हो गए. डॉक्टरों ने गहलोत को आराम करने की सलाह दी है. अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा सहित कार्डियोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच कराई.
अपनी तबियत को लेकर अशोक गहलोत ने ऑपरेशन से पहले ट्विटकर कहा, "कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)