राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में उथल पुथल चल रही है, जब से राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की खबरें हैं. अब राज्य में अगले मुख्यमंत्री को लेकर सियासी खींचातान चल रही है.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाने और कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत की चर्चा के बीच राजस्थान के 90 से अधिक विधायकों ने रविवार, 25 सितंबर को गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही अपना इस्तीफा सौंपा है.
अब इन सियासी आशंकाओं के बीच अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं, तो कांग्रेस में कौन राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनेगा?
सीपी जोशी
सीपी जोशी राजस्थान विधानसभा के मौजूदा अध्यक्ष हैं. एक अनुभवी राजनेता हैं, जोशी ने केंद्र में यूपीए के शासन के दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का पद संभाला है.
वह 2018 में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुने गए. 2014 में उन्होंने जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौर से वे हार गए थे.
अशोक गहलोत खेमे से जुड़े कांग्रेस के कई विधायक रविवार देर रात जयपुर में जोशी के आवास पर पहुंचे थे.
शांति कुमार धारीवाल
शांति कुमार धारीवाल राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और कोटा (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
दिसंबर 2018 में उन्हें शहरी विकास और आवास विभाग और कानूनी मामलों के विभागों में कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया था.
गहलोत गुट के विधायक शांति धारीवाल और प्रताप खाचरियावास ने भी गहलोत के आवास पर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी.
गोविंद सिंह डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उन्हें राहुल गांधी और अशोक गहलोत के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी भाग लेते देखा गया था.
भंवर जितेंद्र सिंह
अलवर के तत्कालीन शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले भंवर जितेंद्र सिंह राजस्थान के उन कुछ कांग्रेस नेताओं में शामिल हैं, जो पार्टी नेतृत्व के करीबी हैं. 2009 के आम चुनावों में दो बार के विधायक, भंवर जितेंद्र सिंह अलवर संसदीय क्षेत्र से जीते. उन्हें 2011 में गृह राज्य मंत्री के रूप में यूपीए सरकार के दौरान मंत्रालय में भी शामिल किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)