राजस्थान (Rajasthan Exit Poll) में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था. सभी सीटों पर एग्जिट पोल आ चुके हैं. 7 एग्जिट पोल का औसत निकालने पर बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. 7 एग्जिट पोल में बीजेपी को 97 से 112, कांग्रेस को 76 से 91 और अन्य के खाते में 11 से 17 सीट जाती दिख रही है.
7 एग्जिट पोल में दैनिक भास्कर, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, इंडिया टीवी-सीएनएक्स, जन की बात, रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाऊ ईटीजी और टीवी-9 पोल स्टार्ट को शामिल किए गए हैं.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
दैनिक भास्कर के अनुसार, बीजेपी को 98-105 तो कांग्रेस को 85-95 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, बीजेपी को 80-100 सीटें मिलती दिख रही हैं तो कांग्रेस को 86-106 सीटें.
इंडिया टीवी सीएनएक्स के अनुसार, बीजेपी को 80-90 सीटें मिलती दिख रही हैं तो कांग्रेस को 94-104 सीटे मिलने का अनुमान है.
जन की बात बता रहा है कि बीजेपी को 100-122 तो कांग्रेस को 62-85 सीटें मिल सकती हैं
रिपब्लिक टीवी के अनुसार, 115-130 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बना सकती है तो कांग्रेस को 65-75 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
टाइम्स नाओ ईटीज के अनुसार, बीजेपी को 108-128 सीटें मिलने का अनुमान है तो कांग्रेस को 56-72 सीटें मिल सकती हैं.
टीवी9 पोल स्टार्ट बताता है कि बीजेपी को 100-110 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलमे का अनुमान है.
ये केवल और केवल अनुमान है, 3 दिसंबर को इन असल परिणाम आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)