राजस्थान में आज सुबह छह बजे से अगले चौबीस घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़े वैट के विरोध में इस बंद का ऐलान किया है.
ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा, ‘‘राज्य के सभी पेट्रोल पंप बुधवार सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे.’’
ऐसोसिएशन ने इस बंद की वजह सरकार की ओर से लगाए जा रहे ज्यादा वैट को बताया है. ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा-
सरकार ने वैट बढा दिया है. हमने सरकार से रोड टैक्स हटाने की मांग भी की है. इस समय राज्य में पेट्रोल डीजल उत्तरी भारत के सभी अन्य राज्यों की तुलना में पांच रुपये से लेकर साढे आठ रुपये तक महंगा है. इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से लगती सीमा पर हमारे पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं.
आम बजट में बढ़ाया गया था टैक्स
दरअसल, इस साल जुलाई में केंद्र सरकार ने आम बजट में स्पेशल एक्साइज एक रुपये और रोड टैक्स में भी एक रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. इसके बाद राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट को 18 से बढ़ाकर 22 फीसदी कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)