ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा,1 मार्च से 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी के गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने के कुछ ही दिन बाद अब राजस्थान सरकार ने कुछ ऐसा ही कदम उठा लिया है. राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता लागू करने की घोषणा कर दी है. जिसके तहत राज्य के हर बेरोजगार के खाते में 3000 रुपये हर महीने डाले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वादा किया है पूरा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में 600 रुपये देने की शुरुआत भी मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ही की थी. इसके बाद इसे हमने मेनिफेस्टो में बढ़ाकर 3500 किया था, अब 1 मार्च से राज्य के लड़कों को 3000 और लड़कियों को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा

कल से गिनती शुरू कर दीजिए

सीएम गहलोत ने कहा कि कल से आप लोग गिनती शुरू कर दीजिए. हमारी सरकार कल से बेरोजगारी भत्ते पर काम शुरू करने जा रही है और मार्च 1 तारीख से सभी बेरोजगारों को इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल की घोषणा को बताया था ऐतिहासिक

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के न्यूनतम आय की गारंटी वाले फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि विश्व में ऐसी घोषणा पहले कभी नहीं हुई है. किसी को ये गारंटी देना कि वो भूखा नहीं सोएगा, किसी न किसी रूप में उसकी आमदनी हो, यह बहुत ही बड़ी घोषणा है. गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधी ने इतिहास बनाया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के चुनावों में राहुल गांधी ने जो भी घोषणाएं की थीं, उन्हें हम पूरा कर रहे हैं. अगर हमारी सरकार बनती है तो इसे हम पूरा करके ही रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत ने कहा था, बना रहा हूं मॉडल

गहलोत ने कुछ ही दिन पहले मिनिमम इनकम गारंटी पर कहा था, 'मैंने आज से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. तैयारी कर दी है कि ये घोषणा किस तरह से लागू होगी और इसका क्या मॉडल होगा. दुनिया के मुल्कों में भी सोशल सिक्यॉरिटी होती है, तो हमारे देश में भी यह संभव है. आज जो लोग भूखे सोते हैं, लेकिन सरकारें चलती रहती हैं. ये सब बंद होना चाहिए और हर नागरिक को जीने का अधिकार मिलना चाहिए'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×