ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सरकार की नई कोविड गाइडलाइन, आठवीं तक स्कूल बंद,शादी में अब 100 गेस्ट

देश भर में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajsthan) में बढ़ते कोरोना और नए वेरिएंट ओमिकॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए सरकार ने पाबंदियों का दायरा बढ़ा दिया है. शादी समेत किसी भी अन्य आयोजनों में अब 100 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी, वहीं अंतिम संस्कार में बीस लोग ही मौजूद रह सकेंगे. हालांकि विवाह समारोह की संख्या से बैंड बाजे वालों की संख्या को अलग रखा जाएगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक से आठवीं तक के स्कूल बंद किए गए

राज्य सरकार के द्वारा रविवार की देर रात को नई गाइडलाइन जारी की गई. सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को तीन से नौ जनवरी तक बंद कर दिए है. अन्य जगहों पर जिला कलेक्टर्स को अपने स्तर पर निर्णय के लिए कहा गया है.

नई गाइडलाइन में सरकार ने स्कूलों से ऑनलाइन क्लास को भी जारी रखने का निर्देश दिया है.

सरकार की तरफ से धार्मिक स्थलों को बंद करने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है.

बताया जा रहा है कि सरकार में इससे संबंधित फैसले को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. धार्मिक स्थलों पर प्रसाद, फूल माला या अन्य कोई वस्तु चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी. सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के जरिए विद्यार्थियों पर दो डोज अनिवार्य रूप से लगवाने के लिए दबाव बनाने के निर्देश भी जारी किए है.

स्कूलों को बंद करने को लेकर जारी किए गए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे, गाइडलाइन संबं​धी अन्य निर्देश सात जनवरी से प्रभावी होंगे.

विदेशों से आने वालों की जांच अनिवार्य

विदेशों से आने वाले यात्रियों का सरकार के स्तर पर अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने तक संबंधित यात्री को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×